UP News: रायबरेली में गलियों में जलभराव से लोग परेशान, पानी जमा होने से फैल रही गंदगी

इस समय कुछ राज्यों में बारिश से बुरा हाल बना हुआ। लोग बाढ़ की चपेट में आने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा। इसी बीच पूरे बख्तावर का पुरवा में जलभराव के कारण लोग परेशान हैं। गली में भरे पानी से आवाजाही मुश्किल हो गई है। विधायक से शिकायत के बाद भी समाधान नही निकला है। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 8 September 2025, 3:21 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के थाना हरचंदपुर में पूरे बख्तावर का पुरवा में जलभराव के कारण लोग परेशान हैं। गली में भरे पानी से आवाजाही मुश्किल हो गई है। विधायक से शिकायत के बाद भी  समाधान नही निकला है। इस जलभराव  के कारण लोग काफी परेशान हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली के हरचंदपुर विकास खंड के पूरे बख्तावर का पुरवा गांव में जलभराव ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। बारिश के कारण गली में पानी भर गया है। इससे लोगों का आना-जाना प्रभावित हो रहा है। दोपहिया वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।

UP Crime: सऊदी में काम कर रहा पति, पत्नी हुई पड़ोसी के साथ फरार; और फिर..

गली में पानी जमा होने से गंदगी फैल रही

जानकारी के मुताबिक,  ग्रामीण बाबादीन, शिवकली, वृजलाल यादव, मनीष कुमार और सुभम यादव ने बताया कि गली में पानी जमा होने से गंदगी फैल रही है। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने विधायक राहुल लोधी और ब्लॉक प्रशासन को समस्या से अवगत कराया है। लेकिन कोई समाधान नहीं मिला है।

जलभराव और टूटी-फूटी गली की समस्या

यादव बिरादरी के लोगों ने विधायक राहुल लोधी का विरोध किया है। उनका कहना है कि विधायक बनने के बाद से लोधी ने गांव की स्थिति नहीं देखी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था और गली की मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि समय रहते समाधान नहीं किया गया तो स्थिति और खराब हो सकती है।स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। जलभराव और टूटी-फूटी गली की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। लेकिन जिम्मेदार विभाग ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है।

Vice-Presidential Polls: उपराष्ट्रति चुनाव में बड़ा ट्विस्ट, BJD रहेगी गैरहाजिर, BRS बना सकती वोटिंग से दूरी

Location :