

सोनभद्र में हैरान करने वाला सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र में भयानक सड़क हादसा
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। जहां इसी कड़ी में एक और सड़क हादसे का मामला जुड़ गया है। पूरा मामला सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के पटवध नैरा पेट्रोल पंप के पास का है। यहां शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसके बाद घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सड़क हादसे की सारी जानकादी है। घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस हादसे में तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान लक्ष्मण गौड़ (20 वर्ष), छोटू गौड़ उर्फ अर्जुन (15 वर्ष) और चंद्रशेखर गौड़ (16 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी युवक बेलछ गांव के रहने वाले थे और कोटा में एक बारात में शामिल होने के लिए निकले थे। रात करीब 10 बजे जब ये युवक नैरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो अचानक तेज रफ्तार वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी।
स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल लोढ़ी रॉबर्ट्सगंज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
इस हादसे से लोगों में सरकार और यातायात व्यवस्था के प्रति गुस्सा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि खतरनाक गति से चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। उन्हें इस बात की भी चिंता है कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर और अधिक सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए। पुलिस ने दुर्घटना के वास्तविक कारणों को जानने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी वाहन का पता लगा लिया जाएगा और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे।