UP News: सोनभद्र में अवैध शराब निर्माण का भंडाफोड़, पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

सोनभद्र पुलिस ने पिपरी क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो क्विंटल लहन बरामद कर नष्ट किया। दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 13 July 2025, 8:00 AM IST
google-preferred

Sonbhadra: जनपद सोनभद्र में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो क्विंटल लहन बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर और क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के नेतृत्व में की गई। पिपरी थाना पुलिस टीम ने पद्मिनी होटल के पीछे स्थित मलिन बस्ती में छापेमारी कर इस अवैध गतिविधि का भंडाफोड़ किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस्ती में अवैध रूप से देशी शराब बनाने का काम किया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर छापेमारी की योजना बनाई। निर्धारित समय पर पहुंचकर पुलिस ने जब छानबीन की, तो वहां बड़ी मात्रा में शनिवार को लहन बरामद हुआ, जिसे शराब बनाने के लिए जमीन में गड्ढों में छिपाकर रखा गया था। कुल दो क्विंटल से अधिक लहन बरामद हुआ, जिसे मौके पर ही नियमानुसार नष्ट कर दिया गया।

सोनभद्र में अवैध शराब का धंधा उजागर

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। टीम का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Illegal Liquor Crackdown Sonbhadra

पुलिस की दबिश से हड़कंप

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जनपद में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जनता की सुरक्षा और समाज को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने भी बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और आने वाले दिनों में ऐसी और छापेमारियां की जाएंगी।

होटल के पीछे चला शराब बनाने का अड्डा

सोनभद्र पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने आस-पास हो रही अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

पुलिस की इस तत्परता से इलाके में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। जनपद में अब अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद की जा रही है।

Location : 

Published :