UP News: नौकरी दिलाने के नाम पर 7.50 लाख की ठगी, असोथर थाने में मुकदमा दर्ज

असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम छेदीपुर निवासी अभय कुमार पुत्र श्याम सुंदर ने नोएडा निवासी एक व्यक्ति पर सात लाख पचास हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 28 September 2025, 6:37 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम छेदीपुर निवासी अभय कुमार पुत्र श्याम सुंदर ने नोएडा निवासी एक व्यक्ति पर सात लाख पचास हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक,  पीड़ित अभय कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि दिनेश मौर्या पुत्र रामतीर्थ मौर्या नामक, जो वर्तमान में गौर सिटी एवेन्यू 14 R टावर, फ्लैट नंबर 40146, नोएडा (स्थाई पता - प्लाट नंबर 25, गोपाल नगर निकट, प्रियदर्शिनी इंटर कालेज कानपुर) में निवास करता है, ने उसको अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस दौरान आरोपी ने उस पर विश्वास जीतकर अलग-अलग किस्तों में कुल 7.50 लाख रुपये ले लिए। इसमें 2 लाख रुपये नकद और 5.50 लाख रुपये ऑनलाइन माध्यम से दिए गए थे।

मानसिक व सामाजिक रूप से परेशान

अभय कुमार का आरोप है कि रकम देने के बाद आरोपी ने बार-बार आश्वासन देकर उसे गुमराह किया। जब उसने बार-बार अपनी राशि लौटाने की मांग की, तो आरोपी ने मात्र 45,500 रुपये लौटाए। शेष सात लाख चार हजार पांच सौ रुपये की अदायगी न कर आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर तक ब्लॉक कर दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी द्वारा रकम लौटाने से इनकार करने और लगातार टालमटोल करने से वह मानसिक व सामाजिक रूप से परेशान है।

आर्थिक और सामाजिक प्रतिष्ठा पर आघात

इतना ही नहीं, अभय कुमार का कहना है कि अधिकारियों द्वारा अब उस पर बैंक से लिया गया लोन चुकाने के लिए दबाव डाला जा रहा है। रुपये मांगने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने इसे अपनी आर्थिक और सामाजिक प्रतिष्ठा पर आघात बताया है।

UP News: मंझनपुर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत सघन वाहन चेकिंग अभियान, महिलाओं की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता

पीड़ित की तहरीर पर असोथर थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव को सौंपी गई है। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच पूरी होते ही आरोपित के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 28 September 2025, 6:37 PM IST