UP News: रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, मचा हड़कंप

रायबरेली  से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पढिये पूरी खबर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के  रायबरेली  से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं परिवार का रो- रो बुरा हाल हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। डीह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पोठई में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक,   मृतक की पहचान रामखेलावन पासी (45 वर्ष) पुत्र हुबलाल पासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बारिश के दौरान अचानक गिरी बिजली की चपेट में आने से रामखेलावन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही डीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत

गांव में इस घटना के बाद से शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक किसान के परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से आज गांव में एक किसान की मौत हो गई। घटना डीह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पोठई की है। मृतक की पहचान रामखेलावन पासी (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वह हुबलाल पासी के पुत्र थे।

शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जानकारी के मुताबिक,  बिजली गिरने से रामखेलावन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही डीह पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Lucknow Factory Blast: आग, धुआं और चीखें… लखनऊ पटाखा फैक्ट्री में कैसे हुआ बड़ा विस्फोट; निर्दोषों की मौत का जिम्मेदार कौन

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 31 August 2025, 3:11 PM IST