UP News: त्रिदिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस में खिलाड़ियों में दिखा उत्साह, जानें पूरी खबर

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार की मंशा एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली की अपेक्षानुरूप शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के सरस्वती परिसर में त्रिदिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ पूरी उत्साह के साथ किया गया है।

Prayagraj News:  युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार की मंशा एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली की अपेक्षानुरूप शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के सरस्वती परिसर में त्रिदिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ पूरी उत्साह के साथ किया गया है।

क्या है पूरा मामला

इस दौरान कार्यक्रम में बात करें तो 7:30 बजे विद्यालय के कुलपति, शिक्षक के अलावा कर्मचारी एंव छात्रों द्वारा मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण करने के बाद उनको श्रद्धांजलि दी जा चुकी है। इसके बाद कुलपति आचार्य सत्यकाम ने विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों एवं शोधार्थियों को स्वस्थ भारत शपथ दिलाई।

टीम भावना बढ़ाने वाले खेलों का आयोजन

शपथ के पश्चात एक घंटा खेल के मैदान में कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 8:00 बजे से 9:00 तक बोरा दौड़, चम्मच दौड़, रस्साकशी एवं खो-खो जैसे मनोरंजक व टीम भावना बढ़ाने वाले खेलों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बोरा दौड़ में विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ अतुल मिश्रा, शोध छात्र संजय सिंह, अंबुज तिवारी, रमन वर्मा तथा कर्मचारी महेंद्र वर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से महेंद्र वर्मा ने प्रथम, रमन वर्मा ने द्वितीय तथा संजय सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रस्साकसी में दो टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रथम दल में प्रो. पी के स्टालिन, प्रो. सत्यपाल तिवारी, डॉ. अतुल मिश्रा, डॉ. शिवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सुभाष चंद्र पाल, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. अभिषेक सिंह, अनुपम एवं संजय सिंह तथा द्वितीय दल में प्रो. एस कुमार, डॉ. आनन्दानन्द त्रिपाठी, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. अमित सिंह, डॉ. संतोष भारती, प्रदीप कुमार यादव, रामप्रवेश यादव, अंबुज तिवारी, रमन वर्मा एवं महेंद्र वर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया। अत्यंत उत्साह से खेले गए इस मनोरंजक खेल में द्वितीय दल विजेता तथा प्रथम दल उपविजेता घोषित किया गया है।

खो-खो में प्रथम दल में डॉ. सुभाष चंद्र पाल, राजेश सिंह, पीयूष दत्त मिश्रा, अंबुज तिवारी, रमन वर्मा तथा महेंद्र वर्मा; तथा, द्वितीय दल में डॉ. अतुल मिश्रा, डॉ. संतोष भारती, डॉ. शिवेंद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह, अभिलाष पांडेय तथा चंदन यादव ने प्रतिभाग किया। इस खेल में प्रथम दल विजेता तथा द्वितीय दल उपविजेता रहा।

खेल भावना की सराहना

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत्यकाम ने सभी प्रतिभागियों के उत्साह एवं खेल भावना की सराहना करते हुए आयोजक मंडल को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सीमा सत्यकाम एवं कुलसचिव कर्नल विनय कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन प्रो. मीरा पाल, डॉ. आनन्दानन्द त्रिपाठी एवं डॉ. त्रिविक्रम तिवारी ने किया।

गोरखपुर : जमीन बैनामे में दोस्त ने किया बड़ा खेल, पीड़ित को बेघर कर किया ये कांड

 

 

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 30 August 2025, 2:03 PM IST