UP News: डॉ. अमिता जैन ने एम्स रायबरेली के कार्यकारी निदेशक का संभाला पद, जानें पूरी खबर

डॉ. अमिता जैन ने संस्थान के तीसरे कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ का पद ग्रहण कर लिया है। इस पद पर उनका प्राथमिक कार्यकाल 03 वर्षों का है। पढिये पूरी खबर

रायबरेली: आज डॉ. अमिता जैन ने संस्थान के तीसरे कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ का पद ग्रहण कर लिया है। इस पद पर उनका प्राथमिक कार्यकाल 03 वर्षों का है। डॉ. जैन इसके पूर्व लखनऊ के प्रसिद्ध किंग जॉर्ज मेडिकल युनिवर्सिटी में डीन (अकादमिक) एवं माइक्रोबायोलजी विभागाध्यक्ष के पद से जून 2025 में सेवानिवृत्त हुई थी।

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

डॉ. अमिता जैन 1982 में एमबीबीएस, 1986 में माइक्रोबायोलॉजी में एमडी और बाद में 2017 में केजीएमयू से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। इन वर्षों में, उन्हें कई प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित किया गया है, जिनमें 2017 में इंडियन एसोसिएशन ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स (यूपी चैप्टर) द्वारा प्रो. यू. सी. चतुर्वेदी ओरेशन और लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 2022 में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया जाने वाला विश्व गौरव सम्मान शामिल है।

Maharajganj News: नौतनवा में अनियंत्रित होकर पलटा ई-रिक्शा, दो लोग गंभीर रूप से घायल

आयुर्विज्ञान अकादमी की निर्वाचित परिषद सदस्य

उन्हें 2018 में रॉयल कॉलेज ऑफ पैथोलॉजिस्ट्स (लंदन) की फेलोशिप और नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एफएएमएस) की फेलोशिप के साथ-साथ 2021 में इंफेक्शियस डिजीज सोसाइटी ऑफ अमेरिका (आईडीएसए) की फेलोशिप भी प्रदान की गई है। उन्हें 2014 में अनुसंधान में उत्कृष्टता पुरस्कार मिला और 2012 में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार सहित अनुसंधान और शिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केजीएमयू द्वारा कई बार सम्मानित किया गया है। वह राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी की निर्वाचित परिषद सदस्य हैं।

वैश्विक स्तर पर 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल

जानकारी के मुताबिक, पिछले 5 वर्षों से लगातार स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की वैश्विक स्तर पर 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल रही है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश राज्य के लिए कोविड-19 परीक्षण सेवाओं का नेतृत्व किया। ICMR/DHR द्वारा देश के सबसे कुशल वायरोलॉजिस्टों में से एक के रूप में भी सम्मानित है। एम्स रायबरेली उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नईं ऊंचाइयों को छूने और आगामी लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त करने के लिए आशान्वित है।

सीतापुर पुलिस की पकड़ हुई कमजोर, पेशी पर आया कैदी चकमा देकर फरार, अब क्या होगा?

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 22 September 2025, 5:16 PM IST

Advertisement
Advertisement