UP News: बछरावां सीएचसी पहुंची जिलाधिकारी, फिर आगे जो हुआ

रायबरेली में भारी बारिश के चलते सीएचसी बछरावां की पुरानी बिल्डिंग में पानी भर जाने की समस्या को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी, सीडीओ और सीएमओ ने मौके का निरीक्षण कर इस समस्या के स्थायी निराकरण का भरोसा दिलाया है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 3 September 2025, 4:26 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के  रायबरेली में भारी बारिश के चलते सीएचसी बछरावां की पुरानी बिल्डिंग में पानी भर जाने की समस्या को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी, सीडीओ और सीएमओ ने मौके का निरीक्षण कर इस समस्या के स्थायी निराकरण का भरोसा दिलाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि सीएचसी बछरावां परिसर के भीतर पुरानी बिल्डिंग में पानी भर जाने की उन्हें शिकायत मिली थी। उसी के तहत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, सीडीओ अर्पित उपाध्याय और सीएमओ डॉक्टर नवीन चंद्रा ने यहाँ का निरीक्षण कर पानी भर जाने के समस्या से निजात दिलाने के भरोसा दिया है।

अधिकारियों को कड़े निर्देश

बुधवार दोपहर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीक्षक कक्ष के सामने जमा पानी की स्थिति देखी। अधीक्षक अर्पिता श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश के कारण जलभराव होता है।जिलाधिकारी ने सभागार का निरीक्षण कर इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जच्चा-बच्चा वार्ड में व्यवस्थाओं की जांच की। अस्पताल में साफ-सफाई की कमी पर उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

समाधान की मांग

भारतीय किसान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटेलाल लोधी ने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग रखी। उन्होंने बताया कि एक ही कमरे में दो डॉक्टर मरीजों का इलाज करते हैं, जिससे भीड़ बढ़ जाती है। इस समस्या के समाधान की मांग की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएचसी में जलभराव की शिकायत उनके संज्ञान में थी, इसलिए निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा शिफ्ट

जानकारी के मुताबिक,  वहीं जतुआ टप्पा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत से पानी टपकने कीशिकायत आ रही है। यहां के जच्चा बच्चा वार्ड में समस्या आ रही है। यहाँ डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा शिफ्ट किया जाता है। जिसकी एक सप्ताह पूर्व खबर भी चली लेकिन फिर भी अभी तक कोई अधिकारी ने इसका संज्ञान नहीं लिया है।

Location :