

कौशाम्बी से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां मासूमों की दुनिया खेल और हंसी-खुशी से भरी होती है, पर कभी-कभी एक चूक जानलेवा साबित हो जाती है। पढ़ें पूरी खबर
नहर में गिरा मासूम
कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां मासूमों की दुनिया खेल और हंसी-खुशी से भरी होती है, पर कभी-कभी एक चूक जानलेवा साबित हो जाती है। रविवार दोपहर करीब 1 बजे मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में खेलते-खेलते सात वर्षीय नन्हू पुत्र स्व. जसवंत की जिंदगी पर संकट आ गया, जब वह अचानक गांव के पास बनी नहर में गिर पड़ा।
पानी ज्यादा होने के कारण बच्चा डूबने लगा
जानकारी के मुताबिक, बच्चे के नाना दस्सू ने बताया कि नन्हू दोपहर में अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर खेल रहा था। खेल के दौरान उसका पैर फिसला और वह सीधे पानी से भरी नहर में जा गिरा। पानी ज्यादा होने के कारण बच्चा डूबने लगा। बच्चों के शोर पर आसपास के लोग दौड़े और मशक्कत कर मासूम को बाहर निकाला।
पूरा गांव मासूम के स्वस्थ होने की दुआ...
गंभीर हालत में बच्चे को 108 एम्बुलेंस के जरिए मंझनपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए तुरंत प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।नन्हू के नाना ने बताया कि उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह अपने ननिहाल में नाना-नानी के साथ रह रहा था। हादसे के बाद परिवार टूट गया है और पूरा गांव मासूम के स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है।
Hartalika Teej 2025: पूजा में इन सामग्रियों के बिना अधूरा है व्रत, जानें पूजन सामग्री और शुभ मुहूर्त
गौरतलब है कि आए दिन डूबने की खबर सामने आती रहती है। इसके बावजूद लोग सावधान नहीं रहते हैं। इस प्रकार के हादसे सामने आते हैं। इस समय बारिश का समय चल रहा है, ऐसे में गड्ढे से लेकर नहर, नदी सब पानी से भरे हुए हैं। ऐसे में हर किसी को सावधानी रखने की जरुरत है। वहीं खासकर बच्चों को तो कुछ ज्यादा ध्यान देना चाहिए।