हिंदी
                            
                        गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र में धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बीमारियों का इलाज करने के नाम पर लोगों को दूसरे धर्म में शामिल करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने मौके से धार्मिक सामग्री और प्रचार पर्चे बरामद किए हैं।
                                            गोरखपुर में धर्मांतरण कराने की कोशिश नाकाम
Gorakhpur: गोरखपुर जिले में पुलिस ने सोमवार को धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। यह मामला सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत बाजार का है, जहां आरोपी बीमारियों का इलाज करने के बहाने लोगों को दूसरे धर्म में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर चल रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को सहजनवां पुलिस को सूचना मिली थी कि भीटी रावत बाजार स्थित एक मकान में संदिग्ध रूप से कुछ लोग जुटे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब वहां छापेमारी की तो पाया कि एक व्यक्ति “धार्मिक उपचार” के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम कर रहा था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी कुछ दिनों से इलाके में घूम-घूमकर दावा कर रहा था कि उसके पास बीमारियों का “आध्यात्मिक इलाज” है। इसी बहाने वह लोगों को प्रभावित कर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की, तो धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियों की पुष्टि हुई। इस पर थाना सहजनवां में मुकदमा संख्या 582/2025, धारा 3(5)1 विधि विरुद्ध धर्म सम परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भरत पुत्र पतरी निवासी हरपुर, थाना हरपुर बुदहट, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से धार्मिक सामग्री, प्रचार पर्चे और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं जिन्हें साक्ष्य के रूप में सील कर लिया गया है।
पूछताछ के दौरान भरत ने स्वीकार किया कि वह इलाज का झांसा देकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता था। पुलिस अब उसके नेटवर्क और संपर्कों की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी संगठन या गिरोह से जुड़ा था या नहीं।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार दूबे, उपनिरीक्षक घनश्याम उपाध्याय, तथा कांस्टेबल विकास कुमार यादव और संजय यादव की टीम शामिल रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Gorakhpur: स्कूल से रहस्यमय तरीके से गायब हुई दो सगी बहनों को पुलिस ने ऐसे किया बरामद
थाना प्रभारी महेश कुमार चौबे ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी धर्म में छल या प्रलोभन देकर परिवर्तन कराने की अनुमति नहीं है। उन्होंने बताया कि समाज में धार्मिक सौहार्द बनाए रखने और लोगों को ऐसे झांसे से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।