यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड: परीक्षा में 87.66% छात्र पास, आकिब और फुरकान ने किया टॉप

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो गया। मौलवी-मुंशी में 85.07 और आलिम में 94.62% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 May 2025, 5:46 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गया। कुल 68423 छात्र-छात्राओं ने इस बार परीक्षा दी थी। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों का प्रतिशत 87.66 रहा है। जहां मौलवी-मुंशी में 85.07 छात्र पास हुए हैं। वहीं, आलिम में 94.62% छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मौलवी (सेकेंडरी अरबी), मुंशी (सेकेंडरी फारसी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी अरबी/फारसी) की परीक्षाएं 22 फरवरी को पूर्ण हुई थीं। 17 से 22 फरवरी के बीच हुई परीक्षा के लिए कुल 88082 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 68423 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे।

शुक्रवार को 12:30 बजे जारी हुआ परिणाम

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे ऑनलाइन रिजल्ट घोषित किया। प्रदेश में मौलवी, मुंशी और आलिम की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट यूपी मदरसा बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट www.madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर देख सकतें हैं।

वेब कास्टिंग से परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग

मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि परीक्षा प्रदेशभर के 71 जिलों में 439 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 150 परीक्षा केंद्रों का लखनऊ से वेब कास्टिंग के माध्यम से लाइव मॉनिटरिंग की गई। परीक्षा पूरी तरीके से पारदर्शी और नकल विहीन रही। नतीजा घोषित होने के बाद अपनी सुविधा के अनुसार छात्र विश्वविद्यालयों में दाखिला ले सकते हैं।

मुंशी-मौलवी में अमेठी का आकिब टॉप

मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी) में अमेठी के मोहम्मद आकिब ने यूपी में टॉप किया। उन्होंने 89.33 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं। आलिम (सीनियर सेकेंडरी) में मुरादाबाद के फुरकान अली ने प्रदेश में टॉप करते हुए 95% नंबर पाए हैं।

बता दें कि यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में 33869 छात्र और 34554 छात्राएं​​​ थीं। घोषित परीक्षा परिणामों के अनुसार, मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) में 42439 और आलिम (सीनियर सेकेंडरी) में 17544 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। यूपी मदरसा बोर्ड में लड़कों ने बाजी मारी है। जबकि लड़कियां टॉपर की लिस्ट में इस बार पीछे रह गईं। परीक्षा में पास होने वाले छात्रों में खुशी की लहर है। छात्रों ने परीक्षा में कामयाबी मिलने पर एक-दूसरे को बधाई देकर खुशी का इजहार किया है। बेहतर रिजल्ट आने से मदरसा बोर्ड कार्यालय पर भी चहल-पहल और खुशी का माहौल दिखाई दिया। परीक्षा के सफल छात्रों को मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बधाई दी है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 23 May 2025, 5:46 PM IST