UP Crime: मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल, दो गिरफ्तार

फूलपुर पुलिस द्वारा 18 अगस्त को पोस्ट मास्टर के साथ लूट की घटना में शामिल 01 अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर दिया गया। घायल समेत कुल 2 लुटेरों को पकड़ा गया। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 21 August 2025, 6:37 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: थाना फूलपुर पुलिस द्वारा 18 अगस्त को पोस्ट मास्टर के साथ लूट की घटना में शामिल 01 अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर दिया गया। घायल समेत कुल 2 लुटेरों को पकड़ा गया। अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध देशी तमन्चा .315 बोर, दो जिन्दा कारतूस .315 बोर, तीन खोखा कारतूस .315 बोर, घटना में प्रयुक्त एक सफेद अपाचे मोटर साइकिल, एक लूट की मोबाइल, लूट के  रुपये नगद तथा वादी का आधार कार्ड, पैनकार्ड, तथा लूटा गया बैग जिसमे चार पासबुक,एक रोलदार कापी बरामद किया गया।

क्या है पूरा मामला

मुड़ियार से चितरावल रोड पर डाकघर के पोस्ट मास्टर के साथ लूट की घटनाहुई थी। पोस्टमास्टर दयाशंकर यादव पुत्र स्व0 रामप्रसाद यादव, निवासी डुबकी, थाना निजामाबाद, द्वारा तहरीर दिया गया था। अभियुक्तों सलीम पुत्र हबीब, निवासी रौजाअली अस्कान (पठान टोला), थाना सरायमीर, उम्र करीब 23 वर्ष और अंश मौर्या पुत्र शिवकुमार मौर्या, निवासी पुरानी मिर्चा मण्डी कस्बा फूलपुर, थाना फूलपुर, उम्र 22 वर्ष तथा ऋषभ कश्यप पुत्र राजेश कश्यप, निवासी वार्ड नं0 13 मोहल्ला मीर हसनपुर, थाना सरायमीर और अरफात पुत्र मो0 अहमद उर्फ सोनू खान, निवासी ग्राम मुडियार, थाना फूलपुर, का नाम प्रकाश में आया। थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव को मुखबिर से सूचना मिली। बदमाश आज फिर किसी आपराधिक घटना को कारित करने के लिये सफेद रंग के अपाची मोटर साइकिल से सरायमीर की तरफ से मनरा के रास्ते फूलपुर की तरफ जायेगे।

अभियुक्त की पहचान...

पुलिस ने घेराबंदी की तब मनरा, टिकरिया तिराहे पर मोड़ते समय मोटर साइकिल अनियन्त्रित होकर फिसल कर गिर गयी। अभियुक्तगण द्वारा झाडी के पीछे छिपते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस द्वारा बाइक सवार तीनों व्यक्तियों को पर्याप्त चेतावनी दिये जाने के पश्चात भी उनके द्वारा पुनः फायरिंग की गयी। अतः पुलिस द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी फूलपुर भेजा गया है व एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया गया तथा एक अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर मौके से भाग गया। घायल गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सलीम पुत्र हबीब, निवासी रौजाअली अस्कान के रूप में तथा पकड़े गये दूसरे अभियुक्त की पहचान अंश मौर्या पुत्र शिवकुमार मौर्या, निवासी पुरानी मिर्चा मण्डी कस्बा फूलपुर, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ के रूप मे की गयी।

Sonbhadra News: म्योरपुर में यूरिया को लेकर मचा बवाल, महिलाओं में मारपीट, कुछ को मिली खाद तो कुछ निराश लौटे

1 से 2 लाख रुपया मिला...

गिरफ्तार अभियुक्त सलीम पुत्र हबीब द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं व मेरे साथी तीनों लोग मिलकर असलहे के दम पर छोटी मोटी चोरी एवं लूट की घटनाएं करते हैं। इसी बीच लगभग एक सप्ताह पहले हम लोगों के दोस्त अरफात पुत्र मो0 अहमद उर्फ सोनू खान, निवासी ग्राम मुडियार, थाना फूलपुर, हम लोगों से मिला और बताया कि मेरे गाँव मे डाकखाना है जिसका मुंशी काफी पैसा लेकर रोज सायकिल से आता जाता है, जिसके साथ लूट करने से लगभग 1 से 2 लाख रुपया मिल सकता है।

डाकखाने के कुछ कागजात...

अरफात हम लोगो को साथ लेकर रास्ते की रेकी भी कराया था। घटना से पूर्व भी हम लोग उस मुंशी को लूटने वाले थे लेकिन लोगों के ज्यादा आवागमन के कारण लूट करने मे सफल नही हो सके।  मुडियार पोस्ट आफिस के मुंशी पोस्ट आफिस से पैसा लेकर जा रहे थे तो हम लोगों ने मुडियार आम के बाग के पास रोड पर उनका बैग छीनकर भाग गये थे। उस बैग में हम लोगों को लगभग 8000 रुपये नगद तथा एक सैमसंग की मोबाइल टच स्क्रीन व एक कीपैड मोबाइल आईटेल व एक अंगुठा स्कैन करने का डिवाइस और डाकखाने के कुछ कागजात मिले थे। बरामद मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि मेरे यहाँ जो लड़के जिम करने आते हैं, उन्हीं लड़कों से बारी-बारी मोटरसाइकिल को किसी न किसी बहाने से मांग कर इस तरह की आपराधिक घटनाएं करता हूँ । यह मोटर साइकिल भी मेरी जिम में आने वाले दीपक कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी इटकोहिया थाना फूलपुर का है, जिनसे मैने अपनी गर्लफ्रेन्ड से मिलने जाने के बहाने इसे मांगा था।

Location :