

गोरखपुर में चोरी की बढ़ती वारदातों पर लगाम कसने के लिए गोरखपुर पुलिस ने कमर कस ली है। एसपी साऊथ के नेतृत्व लगी टीम और जाबाज थानेदार की बुलंद हिम्मत ने चोरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदातों पर लगाम कसने के लिए गोरखपुर पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस कप्तान राज करन नय्यर के सख्त निर्देश पर एसपी साऊथ के नेतृत्व लगी टीम और जाबाज थानेदार की बुलंद हिम्मत ने चोरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। एसपी साउथ के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान ने खजनी, सिकरीगंज और गोला क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने चोर गिरोहों की नींद उड़ा दी है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही चोरी की बड़ी वारदातों का पर्दाफाश होने वाला है, जिससे अपराधियों के सरगना तक पहुंचने की उम्मीद जगी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से दक्षिणांचल क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने आम जनता को दहशत में डाल रखा था। लाखों रुपये की संपत्ति चोरी होने से लोग सहमे हुए थे, और चोरों का आतंक चरम पर था। लेकिन अब पुलिस की सतर्कता और थानेदार की बेजोड़ कार्यशैली ने हालात को पलट दिया है।
चोर गिरोहों पर शिकंजा कसना शुरू
गोपनीय सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर चोर गिरोहों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस अभियान में शामिल एक तेजतर्रार थानेदार की भूमिका ने न सिर्फ चोरों के हौसले पस्त किए, बल्कि पूरे इलाके में राहत की लहर दौड़ा दी। पुलिस की इस मुहिम ने चोर गिरोहों में खलबली मचा दी है। बताया जा रहा है कि ये गिरोह संगठित तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे, लेकिन अब पुलिस की चौकसी और सख्ती ने उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।
चोरी की करोड़ों की संपत्ति का सच सामने...
थानेदार की अगुवाई में रात-दिन चलाए जा रहे इस अभियान ने जनता में भरोसा जगाया है। लोग अब बेफिक्र होकर अपनी दिनचर्या में जुटे हैं और बड़े खुलासे की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस अभियान की चर्चा पूरे जिले में जोरों पर है। चोरी के खौफ से मुक्ति पाने के लिए लोग पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे। जनता को उम्मीद है कि जल्द ही बड़े अपराधियों की धरपकड़ होगी और चोरी की करोड़ों की संपत्ति का सच सामने आएगा। सवाल अब यह है कि गोरखपुर पुलिस कब तक इस बड़े खुलासे को अंजाम देगी। फिलहाल, थानेदार और एसपी साउथ की अगुवाई में चल रही यह मुहिम जनता के लिए उम्मीद की किरण बन चुकी है।