Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime: अधेड़ की मौत मामले में नहीं हुई कार्यवाही, डीएम-एसपी कार्यालय का घेराव, मचा हड़कंप

कोतवाली क्षेत्र में दो माह पूर्व हुई अधेड़ की सन्दिग्ध मौत मामले में कार्यवाही न होने पर भड़के परिजनो ने सोमवार को डीएम-एसपी कार्यालय का घेराव किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
UP Crime: अधेड़ की मौत मामले में नहीं हुई कार्यवाही, डीएम-एसपी कार्यालय का घेराव, मचा हड़कंप

जालौन:  उत्तर प्रदेश के जालौन कोतवाली क्षेत्र में दो माह पूर्व हुई अधेड़ की सन्दिग्ध मौत मामले में कार्यवाही न होने पर भड़के परिजनो ने सोमवार को डीएम-एसपी कार्यालय का घेराव किया। परिजनों का आरोप है कि रंजिश के चलते अधेड़ की हत्या की गई है। जबकि पुलिस उक्त मामले को दुर्घटना दर्शा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,   मृतक के परिजनों ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र सौपकर मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

क्या है पूरा मामला
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जालौन कोतवाली क्षेत्र के अलाईपुरा निवासी शकुंतला पत्नी स्व राजेश कुमार ने बताया कि बीती 19 अप्रैल को गांव का ही केशव पुत्र हरपाल उसके घर आकर उसके पति को अपने साथ ले गया था। गांव से निकलने के बाद रास्ते मे पहले से घात लगाए बैठे जगराम, विश्राम पुत्र परमाई, रोहित, जीतू, अभिलाख आदि निवासीअलाईपुरा ने रुपयों के लेनदेन की रंजिश में उसके पति के साथ बुरी तरह मारपीट की जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग

जानकारी के मुताबिक,  पीड़ित के परिजनों ने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने जालौन कोतवाली पुलिस से भी की थी। लेकिन पुलिस इस मामले को दुर्घटना दर्शा रही है। जबकि उक्त मारपीट की घटना को गांव के लोगों ने भी देखा है। वही उन्होंने गांव के केशव पर घटना में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। पीड़ित के परिजनों ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र सौपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर महेंद्र सिंह सिद्धार्थ वीर सिंह नर्सिंग आशीष कुमार आसाराम राहुल कुमार नितिन कुमार अरविंद कुमार आशू दीपू गुर्जर नरेंद्र कुमार शिवाकांत कुंडल प्रीति देवी बबली देवी राजकुमारी राम अवतार राम जानकी राधा सरोज मुन्नी स्नेह लता आदि मौजूद रहे।

Amroha Adulterated Oil: बिना सरसों के बन रहा था ‘सरसों का तेल’! अमरोहा में बड़ा खुलासा, गजरौला के दो गोदामों में छापा

Amroha Adulterated Oil: बिना सरसों के बन रहा था ‘सरसों का तेल’! अमरोहा में बड़ा खुलासा, गजरौला के दो गोदामों में छापा

 

Exit mobile version