UP Cabinet Expansion: यूपी कैबिनेट विस्तार पर बड़ी खबर, नये मंत्रियों की संभावित सूची आई सामने; जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज होने के बीच नये मंत्रियों की संभावित सूची सामने आ गई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 5 January 2026, 7:36 PM IST
google-preferred

New Delhi/Lucknow: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं दिल्ली तक तेज हो गईं है। सीएम योगी के सोमवार को दिल्ली दौरे के बीच मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं को और बल मिल गया है। सीएम योगी ने दिल्ली दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात की। माना जा रहा है कि दिल्ली में बैठक के दौरान सीएम योगी और पार्टी नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर बातचीत हुई।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही नये मंत्रियों के नामों पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, योगी के नये मंत्रिमंडल में पूजा पाल, गोविंद नारायण शुक्ला, भूपेंद्र चौधरी, अशोक कटारिया, समेत आधा दर्जन से अधिक नये चेहरों को जगह मिल सकती है।

UP Assembly Election 2027: चुनाव आयोग के फैसले पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

बता दें कि  उत्तर प्रदेश में अगले साल 2027 विधानसभा चुनाव होने हैं। यूपी चुनाव से पहले नये कैबिनेट विस्तार के जरिये पार्टी कई सियासी समीकरणों को सुलझाने की कोशिश कर रही है। मंत्रिमंडल में कुछ असंतुष्ट नेताओं को भी जगह देकर संगठन को मजबूती देने के प्रयास किये जा सकते हैं।

सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में लगभग डेढ़ घंटे की बैठक हुई। बताया जाता है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के अलावा यूपी में अगले माह लखनऊ में फरवरी माह में होने वाले इन्वेस्टर समिट, जेवर एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेस वे समेत अन्य मुद्दों पर पर चर्चा हुई।

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में तैयार हो रहा जेवर एयरपोर्ट यूपी सरकार के अति महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी को ही करना है। इसके अलावा मार्च तक तैयार होने वाले गंगा एक्सप्रेस का उद्घाटन वे भी तैयार हो जाएगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 January 2026, 7:36 PM IST

Advertisement
Advertisement