UP Board Result 2025: महराजगंज में 12वीं के टॉपर बने अभिषेक; अनुपमा और दीपशिखा 10वीं में अव्वल

यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए किसने महराजगंज में बाजी मारी है

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2025, 1:25 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। यूपी बोर्ड की 10वीं में 90.11 प्रतिशत और 12वीं में 81.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिले के अभिषेक मद्धेशिया ने महराजगंज में इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान हासिल करके जिले का नाम रोशन कर दिया है। जबकि, दीपशिखा और अनुपमा सिंह ने हाईस्कूल में टॉप करके जीत का परचम लहराया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददता के अनुसार निचलौल के राम हर्ष इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र अभिषेक मद्धेशिया ने इंटर की परीक्षा में 500 में से 478 नंबर पाकर महराजगंज जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है।

दसवीं की टॉपर दीपशिखा

वहीं दर सिंगार इंटर कॉलेज की छात्रा दीपशिखा और श्रीमती कौशिल्या देवी इंटर कॉलेज की छात्रा अनुपमा सिंह ने दसवीं की परीक्षा में 600 में से 580 नंबर पाकर जनपद का नाम रोशन किया है। बता दें कि दोनों छात्राओं ने बराबर अंक पाकर महराजगंज में टॉप किया है।

इस मौके पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

लड़कियों ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में इस बार भी छात्राओं का दबदबा देखने को मिला। प्रयागराज के बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा महक जायसवाल ने 97.20 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से चार छात्र-छात्राएं रह, जिसमें अमरोहा की साक्षी, प्रयागराज की शिवानी सिंह, कौशांबी की अनुष्का सिंह और सुल्तानपुर के आदर्श यादव का नाम शामिल है। तीसरे स्थान पर इटावा की मोहिनी ने जगह बनाई है। इस साल के नतीजों में बेटियों की शानदार सफलता ने शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

इतने छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में लिया भाग

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष कुल 25,45,815 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें 13,27,024 लड़के और 12,18,791 लड़कियां सम्मिलित हुई थीं। इस बार कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 90.11 प्रतिशत रहा। कुल 22,94,122 छात्रों ने परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में से 11,49,984 छात्र और 11,44,138 छात्राएं शामिल हैं।

वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में इस वर्ष कुल 25,98,560 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें 13,87,263 लड़के और 12,11,297 लड़कियां शामिल हुई थीं। इस बार कक्षा 12वीं का कुल पास प्रतिशत 81.15 प्रतिशत रहा। कुल 21,08,774 छात्रों ने परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में से 10,62,616 छात्र और 10,46,158 छात्राएं शामिल हैं।

सीएम योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टॉप करने वाले मेधावी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्रों ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से यह सफलता हासिल की है, जो उनके परिजनों और शिक्षकों के लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री ने सभी टॉपर्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और घोषणा की कि सभी टॉपर्स को राज्य सरकार की ओर से राज्य और जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

Location :