

सोनभद्र के जुगैल क्षेत्र में दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए प्रशासन की अनदेखी और ब्रेकर न बनाए जाने को जिम्मेदार ठहराया।
सोनभद्र में सड़क हादसे में एक की मौत
Sonbhadra: जनपद के जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोठानी स्थित सोमनाथ मंदिर गेट के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आ रही दूसरी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान 36 वर्षीय छक्कू केसरी पुत्र रामबचन केसरी, निवासी अगोरी, थाना जुगैल के रूप में हुई है। वह रोज़मर्रा का सामान ठेले पर बेचकर अपने परिवार का पेट पालता था। अपने पीछे वह पत्नी और चार छोटे बच्चों को छोड़ गया है। उसकी असमय मौत से परिवार पर गम और आर्थिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा है।
जुटी ग्रामीणों की भीड़
प्राप्त जानकारी के अनुसार छक्कू केसरी किसी कार्य से चोपन की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सोमनाथ मंदिर गेट के समीप गोठानी पहुंचा, उसी वक्त सामने से तेज़ गति से आ रही तीन सवार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छक्कू को सिर में गंभीर चोट आई, जिसे तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी चोपन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
#Sonbhadra: जुगैल क्षेत्र में दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए प्रशासन की अनदेखी और ब्रेकर न बनाए जाने को जिम्मेदार ठहराया।#UPNews #SonbhadraAccident #BikeCollision @Uppolice pic.twitter.com/3Yxx3jqgYv
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 25, 2025
वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार दूसरी बाइक सवार युवकों का दल क़ुरहुल गांव से एमपी बॉर्डर की ओर जा रहा था। उनकी बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और सीधा छक्कू की बाइक से टकरा गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए। लोगों ने प्रशासन पर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सोमनाथ मंदिर गेट के पास कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और स्थानीय लोगों ने कई बार ब्रेकर बनवाने की मांग की थी, लेकिन शासन-प्रशासन ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की।
गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस स्थान पर ब्रेकर बना होता, तो छक्कू आज जिंदा होता। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।