

यूपी के जालौन जिले में एक ऐसी घटना घटी है, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। बता दें कि अज्ञात चोरों ने एक घर पर धावा बोल लाखों की चोरी को अंजाम दिया। जानें पूरी घटना
चोरों ने की लाखों की चोरी
उरई (जालौन): उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां रामपुरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम सिलउवा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में धावा बोलते हुए नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मंगल सिंह यादव पुत्र रणधीर सिंह के घर पर चोरों ने रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह करीब 4 बजे जब घरवालों की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था।
आरोपियों के खिलाफ मुकदम दर्ज
बता दें कि चोरी गए सामान में निम्नलिखित वस्तुएं शामिल हैं। मंगल सिंह यादव की माता शिवकली देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि घर अंदर रखे कीमती जेबरात जिनकी कीमत लगभग दो लाख रुपये है तथा हजारों रुपये की नगदी भी चोरी कर ले गये। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मामले पर जुटी पुलिस
घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही फरार चोरों की तालाश में भी जुटी हुई है।
चोरी का अन्य मामला
यूपी में आए दिन चोरी की घटना घटती रहती है, जिससे लोग काफी परेशान है। सारी हदे तब पार हो गई जब एक महिला चोर ने अस्पातल से एक मां का बच्चा ही चुरा लिया। बता दें कि यह घटना हरदोई जिले की है, जहां जिला महिला अस्पताल में छह दिन का बच्चा चोरी हो गया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी और अस्पताल कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए।
बता दें कि जैसे ही पुलिस ने परिजों की तहरीर दर्ज उसके तुरंत बाद कई टीमें बनाकर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने इस मामले पर कड़ी मशक्त करने के बाद कुछ ही घंटों में बच्चे को बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने बच्चे को उसकी मां को सौंपा और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।