रायबरेली में अनोखी पहल, लड़कियों के लिए किया गया ये खास काम

रोटरी क्लब, रायबरेली द्वारा आधा दर्जन ज़रूरतमंद कन्याओं को निशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली। रोटरी क्लब, रायबरेली द्वारा आधा दर्जन ज़रूरतमंद कन्याओं को निशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। साइकिल वितरण समारोह शहर के रोटरी सेवा केन्द्र में आयोजित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष सुनील बंसल रहे।मुख्य अतिथि ने रायबरेली में रोटरी क्लब द्वारा संचालित सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि हर व्यक्ति स्वस्थ और शिक्षित होगा तभी देश का विकास तेजी से संभव होगा, उन्होंने यह भी कहा कि रोटरी क्लब, रायबरेली इन दोनों ही क्षेत्रों में अपनी सेवाएं नियमित रूप से प्रदान कर रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है। रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष राकेश कक्कड़ ने आए हुए अतिथियों और सदस्यों का स्वागत किया। रोटरी मंडल से आए अमित जायसवाल और विवेक अग्रवाल ने कहा कि 50 वर्षों से निरंतर सामाजिक क्षेत्र में अपनी निःशुल्क सेवाएं देकर रायबरेली में रोटरी क्लब द्वारा नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रायबरेली में रोटरी क्लब द्वारा संचालित सेवा कार्यों की जानकारी पूर्व अध्यक्ष अजय त्रिवेदी द्वारा दी गई। समारोह का संचालन गोविंद खन्ना के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रोटरी सचिव विवेक सिंह, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एस. एल. चंदवानी, संजय सबरवाल, अरविंद श्रीवास्तव, आर. के. सोनी, विकास दीक्षित, राकेश चन्दनानी, राजीव भार्गव, डॉ. ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। लक्ष्मी, अंकिता, आराधना सहित 6 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गईं।अंत में कार्यक्रम अधिकारी पूर्व अध्यक्ष पी. एस. सलूजा ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

रोटरी क्लब एक अंतरराष्ट्रीय सेवा संगठन है जिसकी 23 फरवरी 1905 में स्थापना हुई थी। तब से यह संस्था विश्व भर में सद्भावना और शांति को बढ़ावा देने के लिए लोगों को एक साथ लाता रहा है। यह एक गैर-राजनीतिक और गैर-धार्मिक संगठन है जो सभी के लिए खुला है।

रोटरी क्लब विभिन्न पीढ़ियों के लोगों को एक साथ लाते हैं जो दुनिया में, अपने समुदायों में और खुद में स्थायी परिवर्तन लाना चाहते हैं। रोटरी क्लब के सदस्य सेवा के माध्यम से कार्रवाई करके दोस्तों और पड़ोसियों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करते हैं।

रोटरी के सदस्य स्थानीय स्तर पर जीवन बदलते हैं और आज की सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान करने वाली अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं पर काम करने के लिए अन्य क्लबों से जुड़ते हैं। सदस्य बनना कार्रवाई करने और बदलाव लाने का एक अवसर है, और यह प्रक्रिया में व्यक्तिगत पुरस्कार और आजीवन दोस्ती लाता है।

Location : 

Published :