

आगरा में पुलिस ने केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल का आवास रविवार को छावनी में तब्दील कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
केंद्रीय मंत्री के आवास पर तैनात पुलिस
आगरा: धनगर जाति के लोगों को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र सुगमता से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निर्गत न किए जाने के विरोध में आज राष्ट्रीय धनगर महासभा के आह्वान पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे समाज के लोगों को पुलिस ने रोक दिया।
पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के आवास को छावनी में तब्दील कर दिया है। लोग बेरीकेडिंग के पास खड़े होकर नारेबाजी कर रहे हैं।
केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के आवास के लिए जाते धनगर समाज के लोगों को पुलिस ने बैरियर लगाकर रोक लिया। मंत्री के साकेत कॉलोनी स्थित आवास के पास रोड पर बैठकर की लोगों ने नारेबाजी की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धनगर समाज के व्यक्तियों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने के कई शासनादेश तथा उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा कई निर्णय दिए जा चुके हैं। इसके बाद भी तहसीलदारों द्वारा धनगर अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं। इसी को लेकर धनगर समाज में आक्रोश है।
नहीं बने जाति प्रमाण पत्र
धनगर समाज के लोगों का आरोप है कि बघेल और धनगर को अनुसूचित जाति में लाने के लिए समाज के लोगों ने कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ी। केंद्रीय मंत्री ने अपने और परिवार के जाति प्रमाण पत्र बनवा लिए पर आज तक उनके प्रमाण पत्र नहीं बन पाए हैं।
प्रमाण पत्र बनने में काफी बाधाएं डाली जाती हैं। वे एक साथ मंत्री के पास जाकर ज्ञापन देने की जिद पर अड़े थे। पुलिस ने इसके लिए अनुमति नहीं दी तो बिना ज्ञापन दिए ही वापस हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी को लेकर आज राष्ट्रीय धनगर महासभा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में धनगर समाज के लोग मानस नगर पर एकत्रित होकर पैदल जुलूस निकालकर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद एसपी सिंह बघेल के निवास पर जाने लगे। निवास से पहले ही बीच में ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती पहले से कर रखी थी, जैसे लोगों ने आगे बढ़ने की कोशिश की उन्हे रोक दिया गया।