बागपत में दर्दनाक हादसा: ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की मौत, बिना शिकायत के पुलिस का एक्शन शुरू

मृतकों की पहचान सतबीर निवासी प्रयागराज और सौरभ निवासी शामली के रूप में की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 May 2025, 4:59 PM IST
google-preferred

बागपत: जिले में मंगलवार को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव के पास उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे एक अन्य ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

कैसे हुआ हादसा, दो लोगों की मौत

यह ट्रक मेरठ से हरियाणा की ओर जा रहा था। जिसमें तीन लोग सवार थे। चालक की पहचान नवीन निवासी खरखौदा के रूप में हुई है। जबकि मृतकों की पहचान सतबीर निवासी प्रयागराज और सौरभ निवासी शामली के रूप में की गई है। जैसे ही ट्रक बड़ा गांव के पास पहुंचा। तेज रफ्तार होने के कारण वह आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ा।

घायल व्यक्ति की हालत नाजुक

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें बैठे सतबीर और सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही खेकड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक नवीन को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लिया

पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसे में शामिल दोनों ट्रकों को भी कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया गया है।

अभी तक नहीं मिली पुलिस को कोई शिकायत

फिलहाल घटना की तहरीर किसी परिजन द्वारा नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

Location : 

Published :