Purvanchal Expressway पर भीषण हादसा, कोहरे ने ली दो जिंदगियां, कार के उड़े परखच्चे

बाराबंकी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच आर्टिगा और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 16 December 2025, 7:27 PM IST

Barabanki: घने कोहरे और तेज रफ्तार का खतरनाक मेल एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह ऐसा भीषण सड़क हादसा हुआ।जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में माइलस्टोन संख्या 42 के पास की दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसा दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ओवरटेक बना हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा छाया हुआ था और कुछ मीटर से आगे तक कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन सामने से आ रही आर्टिगा कार दिखाई नहीं दी। पलक झपकते ही दोनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आर्टिगा कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

क्या गुजरी होगी उस मां पर, जिसने अपने बेटे की लाश फांसी पर लटकी देखी, पढ़ें लखनऊ का दिल दहलाने वाला मामला

दो लोगों की मौके पर मौत

इस दर्दनाक हादसे में बबलू और दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मोहम्मद ताहिर, आसिफ और कमरुद्दीन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों आजमगढ़ जनपद के थाना देवगांव क्षेत्र के ग्राम कैथी शंकरपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

घायलों की हालत नाजुक : डॉक्टर

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

घने कोहरे के कारण सड़क हादसों का सिलसिला: ग्रेटर नोएडा और रेवाड़ी में टकराए वाहन, यातायात प्रभावित

पुलिस और एक्सप्रेसवे टीम ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही हैदरगढ़ थाना पुलिस और एक्सप्रेसवे की टीम मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को चालू कराया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह घना कोहरा और ओवरटेक को बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 16 December 2025, 7:27 PM IST