

बलिया के भीमपुरा के नेवादा गांव में मऊ से आई एक बारात ने हर्ष फायरिंग की, जिसके चलते दो लोग घायल हो गए। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां भीमपुरा थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग होने से दो लोग घायल हो गए। बता दें कि यह मामला भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा का है।
लाइसेंस बंदूक लेकर पहुंचा बाराती पक्ष
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाला विश्वेवर पुत्र मिर्जा प्रसाद के लड़की की बारात रविवार को जनपद मऊ थाना कोपागंज के पिपरौता निवासी लालधर के पुत्र अशोक की आयी थी। इस दौरान बाराती पक्ष के निवासी पिपरौता थाना कोपागंज जनपद मऊ के शिवशंकर पुत्र मुसाफिर अपनी एक नाली लाइसेंस बंदूक लेकर बारात में आए थे।
घराती पक्ष को लगी गोली
इस लाइसेंस बंदूक का इस्तेमाल उन्होंने रात्रि करीब 10 बजकर 30 मिनट में खाना खाने के समय अपनी एक नाली बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दिया। जिसकी गोली घराती पक्ष के लक्ष्मन पुत्र रूपचंद निवासी राम पट्टी थाना भीमपुरा जनपद बलिया के दाहिने जांघ में जा लगी।
घायलों को आसपास के अस्पताल कराया भर्ती
आसपास के लोगों ने तत्काल घायल मऊ जनपद ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है। उधर, बगल में खड़े शिवशंकर के ही छोटे पुत्र शिवम 14 वर्ष के गर्दन एवं दाहिने मलपट पर हल्की चोट आयी। जिसका इलाज सदर मऊ में चल रहा है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी बंदुक व शिवशंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह का बयान
वही तहरीर प्राप्त कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में बारात आई हुई थी। जहां हर्ष फायरिंग के दौरान दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। लाइसेंसी बंदूक व लाइसेंसधारी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। दोनों घायलो की स्थिति सामान्य है।
पुलिस जांच में जुटी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस फिलहाल अभी मामले की जांच में जुटी हुई है। वह हर्ष फायरिंग करने वाले से पूछताछ कर रही और दूसरी तरफ घायलों का इलाज पूरा हो चुका है। हालांकि अभी तक मामले की यही अपडेट सामने आई है।