गोरखपुर में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, ऐसे फंसे पुलिस के बुने जाल में, लाखों का गांजा बरामद

जनपद में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांजा तस्करी में लिप्त दो अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कई किलों गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 2 January 2026, 2:19 AM IST

Gorakhpur: जनपद में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना गीडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांजा तस्करी में लिप्त दो अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10.400 किलोग्राम गांजा, 99 हजार रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना गीडा पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर घबराने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ। इसके साथ ही गांजा बिक्री से जुड़ी 99 हजार रुपये की नगद रकम भी उनके पास से मिली। मौके पर ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रंजीत यादव पुत्र भावनाथ यादव निवासी हटवा पोस्ट पकड़िया, थाना बखीरा जनपद संत कबीरनगर तथा अजय कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी कालेसर, थाना गीडा जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।

गोरखपुर का रामगढ़ ताल: राप्ती की पुरानी धारा से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन तक का सफर, जानिए इससे जुड़ी रोचक बातें

पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्त गांजा के संबंध में संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों अभियुक्त गांजा की तस्करी कर उसे विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करने की फिराक में थे।

आगे की जांच में जुटी पुलिस

बरामदगी के आधार पर थाना गीडा पर मुकदमा अपराध संख्या 01/2026 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई किन-किन स्थानों पर की जानी थी। पुलिस को आशंका है कि इस मामले में एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय हो सकता है, जिसकी कड़ियां जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि मादक पदार्थों की तस्करी समाज के लिए गंभीर खतरा है और ऐसे अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जनपद में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा।

राप्ती की पुरानी धारा से आधुनिक पहचान तक: रामगढ़ ताल बना गोरखपुर की शान, देखें Video

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी नशे के अवैध कारोबार की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। थाना गीडा पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई को कानून-व्यवस्था की दिशा में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 2 January 2026, 2:19 AM IST