देवरिया में पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में हुए घायल

देवरिया पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो वांछित पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 August 2025, 11:04 AM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जिले में पुलिस की सख्ती का असर दिखा है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ला के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत थाना बरियारपुर पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 31 जुलाई को थाना बरियारपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरूआडीह के पास सड़क पर एक पिकअप वाहन ने जान से मारने के इरादे से एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी खुर्शीद शाह (शेख टोलीया, थाना पडरौना, कुशीनगर) तथा मुनाब अली (अहिरौली दुबौली टोला तकिया, थाना गोपालपुर, गोपालगंज, बिहार) को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस टीम ने आरोपियों के वाहन की तलाशी ली, तो दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगाई, जिससे वे घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल देवरिया में भर्ती कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो देशी अवैध तमंचे, पांच जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। खुर्शीद शाह और मुनाब अली के आपराधिक इतिहास भी गंभीर हैं। खुर्शीद शाह पर कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, आयुध अधिनियम के तहत अपराध, गौ हत्या निवारण अधिनियम के उल्लंघन के मामले शामिल हैं। वहीं मुनाब अली के खिलाफ भी आयुध अधिनियम और अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं।

पुलीस की इस टीम ने की कार्रवाई

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष त्रिवेन्द्र मौर्य, उपनिरीक्षक दीपचंद, सुनील कुमार, मुंशी चन्द्रप्रकाश, कांस्टेबल राकेश, कृष्णानन्द यादव, राहुल चौहान, अखिलेश गुप्ता और महिला कांस्टेबल चांदनी चौधरी शामिल थे, जिन्होंने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।

पुलिस टीम की सराहना

यह गिरफ्तारी देवरिया पुलिस की सक्रियता और अपराध मुक्त समाज बनाने के संकल्प का उदाहरण है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने सभी टीम सदस्यों की सराहना की है और कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 1 August 2025, 11:04 AM IST