मेरठ के सौरभ हत्याकांड का ट्रायल शुरू: सौरभ के भाई ने दी भावुक गवाही, जानिए मुस्कान और साहिल के बारे में क्या बताया

सौरभ का रिश्ता मुस्कान से था और उसी रिश्ते ने उनके छोटे भाई की जान ले ली। जब वकील रेखा जैन ने राहुल से पूछा कि सौरभ क्या करता था, वह कहां रहता था और उसकी शादी की क्या स्थिति थी तो राहुल का गला रुक-रुक कर भर आया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 July 2025, 8:03 PM IST
google-preferred

Meerut News: चर्चित सौरभ हत्याकांड में अदालत में ट्रायल की प्रक्रिया सोमवार (7 जुलाई) से शुरू हो गई। जिला जज की कोर्ट में केस के वादी सौरभ के बड़े भाई राहुल उर्फ बबलू से क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस दौरान डिफेंस की वकील रेखा जैन ने राहुल से कई सवाल किए। जिनका जवाब देते वक्त वह अपने छोटे भाई सौरभ को याद कर रो पड़े। राहुल ने कहा कि सौरभ उनके घर का सबसे छोटा और प्यारा सदस्य था, लेकिन मुस्कान ने उसी को उनसे छीन लिया।

कोर्ट में पहली बार राहुल की भावुक गवाही

यह केस मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड से जुड़ा है, जिसमें सौरभ की हत्या के आरोपी मुस्कान और साहिल हैं। सोमवार को राहुल से सवाल-जवाब करते हुए डिफेंस के वकील ने सौरभ के जीवन, उसकी पढ़ाई, उसके काम और घर की आर्थिक स्थिति के बारे में सवाल किए।

राहुल ने बताया कि सौरभ का रिश्ता मुस्कान से था और उसी रिश्ते ने उनके छोटे भाई की जान ले ली। जब वकील रेखा जैन ने राहुल से पूछा कि सौरभ क्या करता था, वह कहां रहता था और उसकी शादी की क्या स्थिति थी तो राहुल का गला रुक-रुक कर भर आया। वह कहने लगे, "सौरभ हमारे घर का सबसे छोटा था, वह हम सबका लाड़ला था, हमारी जान था, लेकिन मुस्कान ने उस पर काबू पा लिया और फिर वही प्यार उसकी मौत का कारण बन गया।"

राहुल का यह बयान सुनकर कोर्ट में मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मुस्कान ने सौरभ को अपने जाल में फंसा लिया और धीरे-धीरे उसे गलत रास्ते पर डाल दिया। राहुल के शब्दों में सच्चाई और गुस्सा था, साथ ही अपनी खोई हुई मासूमियत का गहरा दर्द भी।

जेल से जुड़ा मुस्कान और साहिल का मामला

सौरभ हत्याकांड में मुस्कान और साहिल दोनों आरोपी हैं। मुस्कान और साहिल को जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। साथ ही इन दोनों ने सरकार से अपने लिए वकील की मांग की थी। जिसके बाद डिफेंस की वकील रेखा जैन को नियुक्त किया गया था।

मंगलवार को भी जारी रहेगी जिरह

इस मामले में डीजीसी कृष्णकुमार चौबे ने बताया कि सोमवार को वादी राहुल के बयानों पर क्रॉस एग्जामिनेशन हुआ और डिफेंस की वकील ने सौरभ के परिवार, घर और उसकी व्यक्तिगत जानकारी के बारे में सवाल पूछे। मंगलवार (8 जुलाई) को भी जिरह का सिलसिला जारी रहेगा और डिफेंस वकील राहुल से और सवाल पूछेंगे।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 7 July 2025, 8:03 PM IST

Advertisement
Advertisement