रायबरेली में हाई वोल्टेज करंट से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों का हंगामा

रायबरेली के सलोन क्षेत्र में हाई वोल्टेज करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज़ ग्रामीणों ने हंगामा कर कार्रवाई की मांग की। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 2 July 2025, 4:03 PM IST
google-preferred

Raebareli: आज बुधवार को रायबरेली जिले के सलोन क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से एक संविदाकर्मी लाइनमैन को जान से हाथ धोना पड़ा। बता दें कि हाई वोल्टेज लाइन पर काम कर रहे युवक की दर्दनाक मौत के बाद उसका शव लाइन पर अटका रहा जिससे व पूरी तरह झुलस गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक घटना से गुस्साये लोगों ने बिजली विभाग के किसी अधिकारी के मौके पर न पहुंचने के कारण क्रोधित हो गए और जमकर हंगामा काटा।

इस जगह पर हुआ हादसा
विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते एक लाइनमैन की 11 हजार वोल्ट की लाइन में करंट लगने से मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना सलोन पावर हाउस के जिजवलिया फीडर लाइन की है जोकि गाँव शाहबाज पुर में पड़ती है। उसी लाइन पर आज गुड्डू पुत्र रामलखन निवासी सांडा सैदन, विकास खंड सलोन काम कर रहा था।

स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक लाइनमैन ने शट डाउन लेकर काम शुरू किया था, लेकिन लाइन में अचानक से करंट दौड़ गया। इससे वह 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना दी।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाए आरोप
लेकिन आरोप है कि काफी देर तक विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। मृतक का शव बिजली के तार में ही लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

घटना पर परिजन का बयान
मृतक के परिजन ने बताया कि उसका भाई यहां लाइन को ठीक करने के लिये चढ़ा था। अचानक से लाइन शुरू कर दी गई। उसके भाई को जबरजस्ती मारा गया है। अभी तक विभाग का कोई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नही आया।

ग्रामीणों की बड़ी मांग
घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस के समझाने पर शव को खम्बे से उतार तो दिया लेकिन ग्रामीणों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। क्रोधित होकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

Location : 

Published :