

रायबरेली के कुंदनगंज रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जहां बिरला सीमेंट फैक्ट्री के एक मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
रायबरेली रेल दुर्घटना
Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में एक बड़ी घटना घटी है, जहां कुंदनगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से बिरला सीमेंट फैक्ट्री के एक मजदूर की मौत हो गई। बता दें कि बीती रात को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन के लोको पायलट के द्वारा सूचना रेलवे स्टेशन को की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के कुंदनगंज स्थित रेलवे स्टेशन के पास एक बिरला सीमेंट फैक्ट्री का मजदूर काशी विश्वनाथ ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है।
ये है पूरा मामला
देर शाम लखनऊ रायबरेली रेलखंड के कुंदनगंज रेलवे स्टेशन के पास रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही काशी विश्वनाथ ट्रेन की टक्कर लगने से रेलवे स्टेशन के निकट युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना काशी विश्वनाथ ट्रेन के लोको पायलट के द्वारा बछरावां रेलवे स्टेशन पर मेमो के माध्यम से दी गई है।
मृतक युवक की हुई पहचान
हादसे के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ के द्वारा शव को कब्जे में लेकर युवक की पहचान करने का प्रयास किया गया। तभी पास में ही मौजूद बिरला सीमेंट फैक्ट्री के एक मजदूर अरविंद पासवान पुत्र स्वर्गीय धर्मदेव उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम गोगो थाना नबीनगर जनपद औरंगाबाद राज्य बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। बिरला सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करता था। आरपीएफ चौकी इंचार्ज एसके राय ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अन्य रेल हादसा
ऐसे ही एक हादसा भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवा हरिजन बस्ती के पास रविवार देर शाम को हुआ था, जिसमें एक अज्ञात वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब महिला वाराणसी-प्रयागराज रेल खंड पर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी और उसी दौरान एक तेज रफ्तार स्पेशल ट्रेन वहां से गुजरी। ट्रेन की गति इतनी अधिक थी कि महिला को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वह उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।