Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के घर में आखिर कैसे हुआ टॉयलेट विस्फोट? जानिये पूरा अपडेट

आप हर दिन की तरह सुबह उठते हैं। फ्रेश होने के लिए वाशरूम जाते हैं। पढ़िए डाइनामइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 May 2025, 5:31 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: मान लीजिए कि आप हर दिन की तरह सुबह उठते हैं, फ्रेश होने के लिए वाशरूम जाते हैं, टॉयलेट सीट पर बैठते हैं और अचानक सीट में जोरदार विस्फोट हो जाए। तो आप क्या करेंगे। जी हां ऐसी ही एक घटना राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में हुई, जहां टॉयलेट फ्लश करते समय विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था की एक 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जा रहा है कि ये विस्फोट किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से नहीं हुआ , बल्कि टॉयलेट की नाली बंद होने से हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टॉयलेट की नाली काफी समय से साफ ना होने से उसमें मीथेन गैस बन गई। जिससे ये विस्फोट हो गया।

कैसे हुई घटना?

सूत्रों के अनुसार, युवक अपने घर के बाथरूम में गया और फ्लश करने के लिए जैसे ही उसने हैंडल दबाया, अचानक तेज धमाके के साथ टॉयलेट सीट में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि युवक को संभलने का मौका भी नहीं मिला। धमाके के कारण युवक का लगभग 35% शरीर जल गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और उसे नजदीकी अस्पताल जीआईएमएस में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मीथेन गैस कैसे बनी हादसे की वजह?

घटना की शुरुआती जांच में पाया गया कि टॉयलेट की नाली लंबे समय से बंद थी, जिससे मल-मूत्र का निष्कास सही तरीके से नहीं हो रहा था। इस रुकावट के चलते टॉयलेट के पाइप में जैविक पदार्थों का जमाव होने लगा, जो धीरे-धीरे सड़ने लगा। जिससे मीथेन गैस का निर्माण हुआ। बंद नाली के कारण यह गैस पाइपलाइन में दबाव बनाती रही और जैसे ही युवक ने फ्लश किया अचानक विस्फोट हो गया।

डेढ़ साल से टूटा है सीवर लाइन का हिस्सा

स्थानीय लोगों का कहना है कि पी-3 गोल चक्कर के पास सीवर लाइन का एक हिस्सा पिछले डेढ़ साल से टूटा हुआ है। इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। निवासियों ने सीवर लाइन की तत्काल मरम्मत और गैस बनने से रोकने के लिए उचित वेंट पाइप लगाने की मांग की है। इस मामले में जब प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एपी वर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इलाके में सीवर लाइन सिस्टम सही तरीके से काम कर रहा है। उनका दावा है कि विस्फोट किसी आंतरिक समस्या के कारण हुआ होगा और वेंट पाइप काम कर रहे हैं।

Location : 

Published :