हिंदी
रायबरेली शहर में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। रैली का उद्देश्य आमजन में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाना था। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शासन के निर्देश पर हर घर तिरंगा यात्रा के अंतर्गत मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रसाशन सिद्धार्थ कुमार और भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी व शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य आमजन में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाना था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह रैली गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान पार्क से शुरू होकर शहीद चौक घंटाघर कोतवाली रोड से होकर चंदापुर मंदिर के पास समाप्त हुई। इस रैली का काम आमजन में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाना। नागरिकों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया गया।
देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना को जगाना...
एडीएम सिद्धार्थ ने बताया कि यह अभियान भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों में देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना को जगाना है। लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान में भाग ले सकते हैं।
कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया...
इस कार्यक्रम में ईओ स्वर्ण सिंह ने शहर के हर मुख्य चौराहे पर तिरंगा झंडा से सजा दिया गया था बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह, एसडीएम न्यायिक फरीद अहमद खान ने मोटरसाइकल से तिरंगा लेकर रैली निकाली बेशिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर अनुराग प्रताप सिंह ने बताया कि हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम सामिल होना यह बहुत ही गर्व की बात है। वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गयी है यह तिरंगा यात्रा गुरु गोविंद पार्क से निकाली गई विभिन्न चौराहे होते हुए चदापुर कोठी के पास समापन होगा।