Site icon Hindi Dynamite News

रोहिनी नदी में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुचितपुर बघौना के बंगला टोला के सामने स्थित रोहिनी नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पढ़ें पूरी खबर
Published:
रोहिनी नदी में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज:  उत्तर प्रदेश के महराजगंज में शनिवार को दोपहर लगभग एक बजे पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुचितपुर बघौना के बंगला टोला के सामने स्थित रोहिनी नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पनियरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय कुछ चरवाहे अपने पशुओं को नदी के किनारे चरा रहे थे। तभी उनकी नजर नदी में बहते एक महिला के शव पर पड़ी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय लोगों और पुलिस को दी।

शव पर गोदना से मिली अहम जानकारी

पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन उसके दाहिने हाथ पर गोदना गुदा हुआ मिला है। गोदने में “चंद्रावती देवी राजकुमार यादव” लिखा हुआ है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह महिला का नाम या उसके परिजनों से जुड़ी कोई जानकारी हो सकती है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। शव का बायां हिस्सा पूरी तरह सड़ चुका है, जिससे प्रतीत होता है कि उसकी मौत करीब 10 दिन पहले हो चुकी है। शव बुरी तरह सड़-गल चुका है, जिससे उसकी पहचान करना और भी मुश्किल हो गया है।

प्रभारी निरीक्षक का बयान

इस संबंध में पनियरा थाने के प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि शव संभवतः कहीं और से बहकर यहां तक पहुंचा है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। पुलिस आस-पास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्टों का मिलान कर रही है ताकि शव की पहचान सुनिश्चित की जा सके।

स्थानीय लोगों में दहशत

घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई थी और हर कोई यही जानना चाह रहा था कि आखिर यह शव किसका है और कैसे नदी में पहुंचा।

फिलहाल पुलिस शव की पहचान और मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। वहीं पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई अपने परिवार या परिचित की गुमशुदगी की सूचना से मेल खाता विवरण जानता है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बीसवीं किस्त जारी, 4 लाख किसानों के खाते में आये 83 करोड़ रुपये

 

Exit mobile version