

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक मामूली घटना को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में दो सगे भाइयों के साथ मारपीट की गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
आजमगढ़ पुलिस स्टेशन (सोर्स- इंटरनेट)
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मामूली घटना को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। बता दें कि मेंहनगर थाना क्षेत्र में मिठाई भंडार की दुकान के मालिक की पत्नी को बाइक से टक्कर लगने के बाद दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया।
इलाज के दौरान युवक की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक इस विवाद के दौरान दो सगे भाइयों के साथ मारपीट की गई और इस मारपीट में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि विवाद खत्म होने के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।
मृतक और घायल की हुई पहचान
बता दें कि इस घटना में मेहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेनुपुर गांव निवासी अमित उर्फ सोनू (उम्र 24 साल) पुत्र बिजेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे भाई संगम सिंह (उम्र 33 साल) का पीजीआई में उपचार चल रहा है।
ये है पूरी घटना
आठ जून यानी रविवार की रात करीब 10 बजे दोनों भाई मेहनगर जिगनी मार्ग पर गए थे। वहीं जिगनी बाजार में रविंदर यादव मिष्ठान भंडार की दुकान है। घटना के समय दुकान के बाहर रविंद्र यादव की पत्नी खड़ी थी। उसी समय दोनो भाई बाइक से पहुंचे ओर रविंदर की पत्नी को धक्का मार दिया। इस दौरान दुकान में रविंदर यादव के दोनों बेटे भी मौजूद थे।
टक्कर मारने के बाद शुरू हुआ विवाद
इसी घटना को लेकर दोनों पक्षो में कहासुनी के साथ मारपीट होने लगी। जिसमे दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आई। आस पास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए पीजीआई चक्रपानपुर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई।
घटना पर थाना प्रभारी का बयान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ऐसे में घटना को लेकर थाना प्रभारी बताते हैं कि जिगनी बाजार में जो घटना घटी है। उस घटना में गली गलौज और मामूली मारपीट हुई थी। जिसे लोगो रोक दिया था और इन्हीं लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया था। मृतक के मामा ज्ञानेन्द्र सिंह के तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।