Site icon Hindi Dynamite News

धर्मनगरी में पहलगाम आतंकी हमले पर उबाल, वृंदावन बंद से बेहाल श्रद्धालु

धर्मनगरी मथुरा के वृंदावन में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को बंद का ऐलान किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
धर्मनगरी में पहलगाम आतंकी हमले पर उबाल, वृंदावन बंद से बेहाल श्रद्धालु

मथुरा: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देशभर में आक्रोश है। हमले के विरोध में मथुरा के बाद सोमवार को वृंदावन में भी बंद का असर दिखाई दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वृंदावन शहर की दुकानें, शोरूम, रेस्टोरेंट पूरी तरह बंद रहे। देशभर से मंदिरों के दर्शन को आए श्रद्धालुओं को प्रसाद और नाश्ते तक के लिए भटकना पड़ा।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, भारतीय जनता पार्टी, तीर्थपुरोहित पंडा सभा, धर्म रक्षा संघ, ब्राह्मण सेवा संघ, ब्राह्मण महासभा ने संयुक्त रूप से सोमवार को वृंदावन बंद का आह्वान किया था।

बंद का दिखा असर

सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर लगातार जनसंपर्क का परिणाम रहा कि सोमवार की सुबह से ही ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी में बंद का बड़ा असर दिखाई दिया। सुबह से ही व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर आतंकी हमले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाकर एकता का संदेश दिया।

शहर के बांकेबिहारी मार्केट, विद्यापीठ, अठखंभा, बनखंडी, लोई बाजार, रेतिया बाजार, गोपीनाथ बाजार, प्रताप बाजार, अनाजमंडी, सराफा बाजार, किशोरपुरा, इस्कान मंदिर मार्केट, प्रेममंदिर मार्केट, मथुरा दरवाजा, नगर निगम चौराहा में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। पूरे शहर में नाश्ता तक की दुकानें नहीं खुलीं। सुबह एक घंटे के लिए दूध की दुकानें खुलीं। लोगों को दूध देने के बाद दुकानें बंद हो गईं। इसके बाद पूरे शहर में बंद अभूतपूर्व रूप से बंद रहा।

बंद का आह्वान करने वाले संगठनों ने सुबह से ही लगातार नगर में घूमते हुए आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा नगर अध्यक्ष जितेंद्र वार्ष्णेय रोनू, विनीत शर्मा, उपसभापति मुकेश सारस्वत, आनंद बल्लभ गोस्वामी, योगेश द्विवेदी, श्याम सुंदर गौतम, मुकुंद मोहन शर्मा, पवन ठाकुर, नीरज गौतम, वैभव अग्रवाल, प्राण बल्लभ दुबे, सतीश बघेल, मौजूद रहे।

भटकते रहे श्रद्धालु

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन को आए देश के विभिन्न प्रांतों के श्रद्धालु सुबह दर्शन करने से पहले प्रसाद खरीदने को भटकते रहे। तो दर्शन के बाद चाय, नाश्ता व भोजन के लिए इधर-उधर भटकते रहे। चूंकि वृंदावन बंद के दौरान शहर में चाय की दुकान, रेस्टोरेंट, नाश्ता की दुकानें तक पूरी तरह बंद रहीं।

Exit mobile version