पीलीभीत के पूरनपुर में बीज विक्रेता की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को नशीली दवा खिलाकर घर में चोरी करवाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी और जेवर बरामद किए हैं।

Symbolic Photo
Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को धोखा देकर घर में चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिला दिया। पूरनपुर क्षेत्र में बीज विक्रेता को खाने में नशीली गोलियां खिलाकर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस जांच में सच्चाई सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
रात में बेहोश हुआ पति, सुबह दिखा चोरी का ड्रामा
गांव शेरपुरकलां निवासी गुड्डू फेरी लगाकर बीज बेचने का काम करता है। बुधवार रात वह अपनी पत्नी, दो बेटियों और बेटे के साथ घर के बरामदे में सोया था। उसी रात घर के कमरे का ताला तोड़कर संदूक और बेड में रखे करीब 1.60 लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए गए। गुरुवार सुबह जब बड़ी बेटी ने पिता को जगाने की कोशिश की तो वह नशे की हालत में पड़ा मिला।
घर में मिले सबूत, पत्नी करती रही बेहोशी का नाटक
घर में इंजेक्शन की खाली सिरिंज और रूमाल मिलने से मामला संदिग्ध हो गया। गुड्डू ने आरोप लगाया कि उसे नशा सुंघाकर चोरी की गई है। वहीं उसकी पत्नी अचेत होने का नाटक करती रही और उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एएसपी विक्रम दहिया और सीओ प्रतीक दहिया ने मौके का निरीक्षण किया, जबकि फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। पुलिस शुरू से ही इस घटना को संदिग्ध मान रही थी।
पुलिस जांच में खुला राज
शनिवार को पुलिस ने बीज विक्रेता की पत्नी और गांव के चाट विक्रेता अकरम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों के बीच पिछले तीन साल से दोस्ती थी। बीज विक्रेता की गैरमौजूदगी में अकरम अक्सर उसके घर आता-जाता था। पांच दिन पहले पत्नी ने घर में रखे 88 हजार रुपये और जेवरात की जानकारी अकरम को दी और चोरी की साजिश रची।
खाने में दी नशीली गोलियां, प्रेमी संग की चोरी
इंस्पेक्टर क्राइम अशोक कुमार के अनुसार घटना की शाम पत्नी ने अपने पति को खाने में नशीली गोलियां मिला दी। पति के गहरी नींद में सोते ही उसने अकरम को घर बुलाया और दोनों ने मिलकर नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने अकरम के घर से 88 हजार रुपये, गले का हार और मांग टीका बरामद कर लिया है।
पति बोला- पत्नी ने पीठ में छुरा घोंपा
पत्नी की गिरफ्तारी के बाद बीज विक्रेता थाने पहुंचा और फूट-फूट कर रो पड़ा। उसने कहा कि दिन-रात मेहनत कर परिवार का पालन करता था और बेटी की शादी के लिए जेवर जोड़ रहा था। उसे क्या पता था कि उसकी पत्नी ही धोखा दे देगी। उसने साफ कहा कि अब उसका पत्नी से कोई रिश्ता नहीं रहेगा।