शहीदों के बलिदान जानकर ही आजादी की कीमत समझ आयेगी, जानें पूरी खबर

गुलाम भारत में आजादी चाहने वाले जिन लोगों ने अपनी शहादत दी उन्ही की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं । कल चार शहीदों की शहादत थी। उनकी कहानी जानने की जरूरत है जिससे हमें पता लग सके कि कितनी दिक्कत और परेशानी के बाद हमको आजादी… पढ़ें पूरी खबर

Prayagraj News: गुलाम भारत में आजादी चाहने वाले जिन लोगों ने अपनी शहादत दी उन्ही की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं । कल चार शहीदों की शहादत थी। उनकी कहानी जानने की जरूरत है जिससे हमें पता लग सके कि कितनी दिक्कत और परेशानी के बाद हमको आजादी आसानी से मिल जाती है। उक्त बातें न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने आज रोशनी शहीदों के नाम पर कार्यक्रम में कही गई। उन्होंने आगे बताया है कि शहीदवाल आकर लोगों को देखने की जरूरत है। वहीं लोगों ने शौर्य प्रदर्शन किया है।

युवाओं को इनसे प्रेरणा लेने की अपील

भाजपा के शहर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि आज तिरंगा यात्रा भी निकल गई है और हम सब की इच्छा थी कि इसका समापन शहीदवॉल पर ही किया जाए। शहीदों को नमन करते हुए हम आज अपने को गौरवान्वित महसूस करते है। उन्होंने सभी शहीदों को नमन करते हुए युवाओं को इनसे प्रेरणा लेने की अपील की।

विषय प्रवर्तन करते हुए शहीदवॉल

के संस्थापक वीरेंद्र पाठक में बताया कि आजादी के आंदोलन में 12 अगस्त का दिन प्रयागराज के इतिहास में पूरी तरह से अमर हो चुका है। 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान इस दिन पूरा शहर विद्रोह की लपटों में बना हुआ था। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कचहरी की ओर निकल रहे छात्रों के जुलूस में सबसे आगे एक युवती तिरंगा लेकर चली जा रही थी। अंग्रेजी अफसरों ने सबको लौटने का आदेश दिया गया है। जब युवती तिरंगा लेकर झुकने लगी तो लाल पद्मधर ने दौड़कर झंडा थाम लिया और सीना तानने के बाद खड़े हो गए थे। गोली चलने की आवाज आई और 21 वर्षीय लाल पद्मधर का सीना गोलियों से छलनी हो गया। तिरंगा उनके हाथ से तब ही छूटा जब उनकी जीवन यात्रा समाप्त हो गई।

आंख में ईंट मारने के बाद गोली मारी...

इसी दिन लोकनाथ चौक में 12 वर्षीय रमेश मालवीय को भी बलूच रेजीमेंट के कप्तान की आंख में ईंट मारने के बाद गोली मारी गई थी। बैजनाथ प्रसाद गुप्त, जो अहियापुर के रहने वाले थे, विरोध प्रदर्शन के दौरान मशीनगन से चली गोली का शिकार हुए। वहीं, 30 वर्षीय ननका हेला जमादार, जो बख्शी बाजार में रहते थे, सत्याग्रह आंदोलन के दौरान बलूच सैनिकों की गोली से शहीद हो गए।

इन वीरों की स्मृति में मंगलवार को प्रयागराज स्थित शहीद वॉल पर कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने शहीदों को नमन करते हुए दीप प्रज्ज्वलन किया। संचालन डॉ. प्रमोद शुक्ला ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी शहीदों के सम्मान में पुलिस बैंड वादन भी किया जा चुका है।

Independence Day: 15 अगस्त से शुरू होगा FASTag एनुअल पास, जानें आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

 

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 13 August 2025, 11:42 AM IST