एटा में कोर्ट डेट से पहले मौत: हिंदुस्तान लिवर कर्मी को सड़क पर डाला कुचल, मची सनसनी

एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र में सड़क किनारे हिंदुस्तान लिवर कंपनी के कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने हादसा नहीं बल्कि पुरानी रंजिश में पिकअप और स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि मृतक की आज मारपीट के मामले में कोर्ट में तारीख थी।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 13 January 2026, 2:01 PM IST
google-preferred

Etah: एटा जिले में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया। सड़क किनारे हिंदुस्तान लिवर कंपनी के एक कर्मचारी का शव पड़ा मिला। मामला सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई। लोग मौके पर जुट गए और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। यह पूरी घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के रामपुर घनश्याम गांव स्थित सरदार गैस एजेंसी के पास की बताई जा रही है।

क्या है मामला

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक साइकिल से कहीं जा रहा था। तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप साइकिल को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। इसी दौरान पिकअप सामने से आ रही एंबुलेंस से भी भिड़ गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आरोपी वाहन मौके से फरार हो गया।

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान भगवती पुत्र निवासी रामपुर घनश्याम के रूप में हुई है। यह हिंदुस्तान लिवर कंपनी में कर्मचारी था। परिजनों ने बताया कि यह कोई हादसा नहीं, सुनियोजित हत्या है। मृतक के पुत्र अनिल कुमार ने गांव के ही कुछ नामजद लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अनिल ने बताया कि उसके पिता की पहले पिकअप से टक्कर मारी गई। वह सड़क पर गिर पड़े, तब स्कॉर्पियो से कुचलकर उनकी हत्या कर दी गई।

घर ही बना कत्लगाह: एटा में प्रेम करना बना जुर्म, पढ़ें कैंसे अपनों ने ही प्रेमी युगल को उतारा मौत के घाट

वारदात को दिया अंजाम

परिजनों ने बताया कि मृतक भगवती का गांव में पुराना मारपीट का मामला चल रहा था और उसी मामले में आज कोर्ट में तारीख थी। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने साजिश रचकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस मौके पर पहुंची

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, देर शाम तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

Breaking News: एटा में ऑनर किलिंग, प्रेमी-प्रेमिका को दी खौफनाक मौत, आधी रात को इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

पुलिस की जांच जारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला संदिग्ध है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 13 January 2026, 2:01 PM IST

Advertisement
Advertisement