हिंदी
पदयात्रा के समापन के बाद नहरपुल झींझक पर बांग्लादेश का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है और वहां बर्बरता पूर्ण घटनाएं सामने आ रही हैं, जो अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक हैं।
सड़कों पर उतरे कई संगठन
Kanpur Dehat: बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की निर्मम हत्या को लेकर देशभर में आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रतीकात्मक पुतला दहन किया।
दरअसल जिले के कस्बा झींझक में प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने रेलवे क्रॉसिंग झींझक से नहरपुल तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बांग्लादेश का प्रतीकात्मक पुतला लेकर नारेबाजी की और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद की। पदयात्रा के दौरान ‘बांग्लादेश मुर्दाबाद’ सहित अन्य विरोधी नारे लगाए गए, जिससे क्षेत्र का माहौल कुछ देर के लिए गरमा गया।
बांग्लादेश के खिलाफ झींझक में दिखा भारी आक्रोश
पदयात्रा के समापन के बाद नहरपुल झींझक पर बांग्लादेश का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है और वहां बर्बरता पूर्ण घटनाएं सामने आ रही हैं, जो अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक हैं।
बांग्लादेश में हुई हिंदू युवक की निर्मम हत्या
प्रदर्शन में शामिल निखिल पोरवाल प्रांत गौभक्त प्रमुख, अर्जित गुप्ता जिला सह संयोजक बजरंग दल, अनुराग जिला मंत्री, प्रतीक सिंह, राजवीर सिंह, लालू पांडेय, संतू सिंह, विभू राजपूत मंडल अध्यक्ष, माधव, अविरल एवं सुनील चक्रवर्ती ने एक स्वर में भारत सरकार से मांग की कि देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित कर उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जाए। पदाधिकारियों ने कहा कि यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदू समाज के उत्पीड़न के विरोध में किया गया है और संगठन भविष्य में भी ऐसे अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगा।
हिन्दू आर्मी संगठन के कार्यकर्ताओं में दिखा भारी आक्रोश
वहीं बीते सोमवार को हिंदू आर्मी टीम के लकी ठाकुर, रौनीत ठाकुर, मीडिया प्रभारी अनुज बाथम, हरिओम ठाकुर, अंशु कश्यप, विकास वर्मा, करन चौधरी, अभय मिश्रा, यशपाल, मोहित शर्मा, रिशु जाटव, नितिन, विनय, आदित्य समेत सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर निकल कर बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका।