हिंदी
विद्यालय में सत्र 2025–26 के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र–छात्राओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से स्काउट–गाइड प्रशिक्षण (प्रथम एवं द्वितीय सोपान) का तीन दिवसीय आयोजन 18 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक सफलतापूर्वक किया गया। पढिए पूरी खबर
स्काउट–गाइड प्रशिक्षण का भव्य समापन
गोरखपुर: विद्यालय में सत्र 2025–26 के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र–छात्राओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से स्काउट–गाइड प्रशिक्षण (प्रथम एवं द्वितीय सोपान) का तीन दिवसीय आयोजन 18 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक सफलतापूर्वक किया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन कुशलता एवं समर्पण के साथ श्रीमती इशरत सिद्दीकी (एएलटी) द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
व्यवहार में उतारने का भी संकल्प
जानकारी के मुताबिक, प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को स्काउट–गाइड की मूल भावना, अनुशासन, सेवा, आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता, प्राथमिक उपचार, टीमवर्क और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों की व्यवहारिक जानकारी दी गई। बच्चों ने प्रशिक्षण को न केवल गंभीरता से सीखा, बल्कि उसे व्यवहार में उतारने का भी संकल्प लिया।
सार्थक आयोजन के लिए बधाई
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में महानंद द्विवेदी, सहायक संगठन आयुक्त खजानी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट–गाइड प्रशिक्षण बच्चों के चरित्र निर्माण की मजबूत नींव रखता है और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस सार्थक आयोजन के लिए बधाई दी।
सामाजिक संदेश से जुड़े कार्यक्रम
समारोह में छात्र–छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसके बाद देशभक्ति एवं सामाजिक संदेश से जुड़े कार्यक्रमों ने वातावरण को भावविभोर कर दिया। बच्चों के आत्मविश्वास और मंचीय अनुशासन की सराहना उपस्थित अतिथियों ने खुले दिल से की।
अनुशासित और प्रभावी ढंग से आगे
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य वाचस्पति शुक्ला ने की। उन्होंने कहा कि स्काउट–गाइड गतिविधियां विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं। कार्यक्रम का कुशल संचालन स्काउट मास्टर राम दरस जी द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को अनुशासित और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया।
गोरखपुर: हत्या के प्रयास में हिस्ट्रीशीटर युवक व महिला गिरफ्तार, इलाके में दहशत खत्म
इस अवसर पर विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षकगण एवं विशिष्ट अतिथि रविन्द्र कुमार पांडेय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना और राष्ट्रसेवा के संकल्प के साथ हुआ।