रायबरेली में बुजुर्ग का सड़ा-गला शव बरामद, गांव में मचा हड़कंप, जानें पूरा माजरा

रायबरेली के हरचंदपुर में 4 दिन पुराना शव बरामद, मौत की वजह पोस्टमार्टम से स्पष्ट होगी। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें ये खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 3 July 2025, 3:23 PM IST
google-preferred

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के हरचंदपुर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक वृद्ध व्यक्ति का चार दिन पुराना सड़ा-गला शव उसके ही घर में बरामद हुआ है। बता दें कि बुजुर्ग की मौत को लेकर ग्रामीणों द्वारा तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मौत की सही वजह पता कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की जानकारी के मुताबिक, आसपास के लोगों ने बताया कि सूरज नामक बुजुर्ग को पिछले चार दिनों से किसी ने नहीं देखा था। आज सुबह जब उनके मकान से तेज दुर्गंध आने लगी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला और जांच की, तो शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
सब इंस्पेक्टर चक्रधर पांडे ने बताया कि सूरज अपनी बहन की देखभाल करते थे और उनके परिवार में कोई अन्य सदस्य नहीं था। बता दें कि गांव के प्रधान और पड़ोसियों की मदद से शव को बाहर निकाल कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बुजुर्ग की मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

अन्य घटना
चंदापुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई जिसमे हसनगंज मजरे ओया गांव के रहने वाले 58 वर्षीय रामनरेश की मेडिकल कॉलेज इलाज के दौरान आज मौत हो गई। बुधवार सुबह करीब 8 बजे रामनरेश आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर गए। परिजन तुरंत घायल रामनरेश को एंबुलेंस से सीएचसी महराजगंज ले गए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। वहां स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रामनरेश की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी शोक की लहर है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

Location : 

Published :