खजनी थाना से बुजुर्ग की ‘गायब’ साइकिल ने मचाया हड़कंप, फिर जो हुआ…

गोरखपुर के खजनी थाना परिसर में बुधवार को एक बुजुर्ग की साइकिल ‘गायब’ हो गई और कुछ ही देर में यह मामूली सी घटना पुलिस महकमे में सनसनी बन गई। दरअसल, खजनी थाना पहुंचे बुजुर्ग जैसे ही अपनी साइकिल खड़ी कर भीतर दाखिल हुए।

Gorakhpur: गोरखपुर के खजनी थाना परिसर में बुधवार को एक बुजुर्ग की साइकिल 'गायब' हो गई और कुछ ही देर में यह मामूली सी घटना पुलिस महकमे में सनसनी बन गई। दरअसल, खजनी थाना पहुंचे बुजुर्ग जैसे ही अपनी साइकिल खड़ी कर भीतर दाखिल हुए, थोड़ी ही देर में उनकी नज़र वहीं वापस गई तो साइकिल अपनी जगह से 'गायब' थी।

घबराए बुजुर्ग ने थाना परिसर में ही साइकिल चोरी की आशंका जताई। मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच खलबली मच गई। किसी ने बुजुर्ग की व्यथा को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया—कुछ ही देर में यह खबर चर्चा का विषय बन गई।

लेकिन कहानी में मोड़ तब आया, जब बुजुर्ग घर लौटने के बाद एक बार फिर उसी स्थान पर आए और देखा कि उनकी साइकिल दीवार के किनारे खड़ी है। दरअसल, किसी ने पास में अपना वाहन लगाते हुए बुजुर्ग की साइकिल को थोड़ा खिसका दिया था, जिससे वह तत्काल दिख नहीं सकी।

बुजुर्ग ने राहत की सांस ली और मुस्कुराते हुए साइकिल को लेकर घर चले गए।

इस छोटी सी घटना ने एक बड़ी सीख भी दी—कभी-कभी जो 'गायब' लगता है, वह बस नज़र से ओझल होता है। थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने की नौबत आ जाती, लेकिन साइकिल खुद 'मौजूद' थी।

ख़जनी थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया साइकिल कही चोरी नही हुई थी ,थाना परिसर में थी ,बस इतना था किसी ने अपनी वाहन हटाने के चक्कर मे साइकिल जगह से हटा कर दीवाल में लगा दिया था , जो बुजुर्ग को साइकिल नही दिखा, जो थाना परिसर में था । हलाकि साइकिल स्वामी ने कोई खजनी थाना को तहरीर नहो दिया था ,

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 31 July 2025, 6:21 PM IST