पनियरा में एक महिला और उसके बेटे के साथ ससुराल पक्ष ने मारपीट की और गहने-नगदी लूट ले गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

थाना पनियरा
महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद अंतर्गत पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत माधोनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला और उसके बेटे को उनके ही घर में ससुराल पक्ष के लोगों ने न सिर्फ बुरी तरह मारा-पीटा, बल्कि घर में रखे कीमती जेवर और नकदी भी लूट ले गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित महिला ने जब मुजुरी पुलिस चौकी में शिकायत की, तो वहां से कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद, थक-हारकर पीड़िता ने अब पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।
पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर लगाया ये आरोप
दरअसल, पीड़िता शीला देवी के अनुसार, 7 जून की सुबह उसके बेटे के ससुराल पक्ष के लोग एक राय होकर उसके घर आए। वे लोग बिना अनुमति के गेट खोलकर जबरन घर में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उन लोगों ने उसके बेटे को लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जब वह बेटे को बचाने पहुंचीं, तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा और गंभीर चोटें पहुंचाईं।
बक्सा तोड़कर लूट ले गए गहने और नगदी
शीला देवी का आरोप है कि हमलावरों ने घर में रखा एक बक्सा भी तोड़ा और उसमें से सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद शीला देवी ने पूरे मामले की लिखित तहरीर मुजुरी पुलिस चौकी में दी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। न तो नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और न ही उनकी गिरफ्तारी की गई।
मुख्यालय पर धरना की दी चेतावनी
वहीं इस घटना से आहत होकर पीड़िता शीला देवी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वह जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन को मजबूर होंगी।
स्थानीय ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि अगर पुलिस समय रहते सक्रिय होती, तो आरोपियों की इतनी हिम्मत न बढ़ती। वहीं इस घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है। फिलहाल आरोपी पक्ष पर खबर लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।