सहकारिता सदस्यता महाअभियान में जनपद अव्वल, महराजगंज के एआर क्वाप्रेटिव सुनील कुमार गुप्ता को भी सीएम ने किया सम्मानित

जनपद में चलाए गए सहकारिता सदस्यता महाअभियान ने प्रदेश स्तर पर ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है। कुल 96 सहकारी समितियों द्वारा प्रति समिति औसतन 1333 सदस्य बनाए गए, जिससे जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। अभियान की सफलता में तहसील स्तरीय ADCO, ब्लॉक स्तरीय ADO, समितियों के सचिवों तथा ‘सहकार सारथी’ के रूप में जुड़े युवाओं का अहम योगदान रहा।

Updated : 21 December 2025, 5:29 PM IST

महराजगंज: जनपद में संचालित सहकारिता सदस्यता महाअभियान ने प्रदेश स्तर पर नई मिसाल कायम की है। इस महाअभियान के अंतर्गत जनपद की कुल 96 सहकारी समितियों द्वारा व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें प्रति समिति औसतन 1333 सदस्य जोड़े गए। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के चलते जनपद को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जो सहकारिता क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

आम नागरिकों को सहकारिता से जोड़ने का कार्य

अभियान की सफलता के पीछे प्रशासनिक अमले और सहकारिता विभाग के अधिकारियों का मजबूत समन्वय रहा। तहसील स्तरीय ADCO, ब्लॉक स्तरीय ADO, संबंधित समितियों के सचिवों के साथ-साथ ‘सहकार सारथी’ के रूप में जुड़े युवाओं ने घर-घर जाकर किसानों और आम नागरिकों को सहकारिता से जोड़ने का कार्य किया। युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने अभियान को नई गति और ऊर्जा प्रदान की।

1778 सदस्य जोड़कर अग्रणी स्थान

विशेष उपलब्धियों की बात करें तो बी-पैक्स पकड़ी खुर्द, विकास खण्ड सदर ने सर्वाधिक 2288 सदस्य बनाकर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं ऑनलाइन सदस्यता के क्षेत्र में औराटार सेखुई, विकास खण्ड मिठौरा ने 1778 सदस्य जोड़कर अग्रणी स्थान प्राप्त किया। यह दर्शाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल माध्यम से सहकारिता से जुड़ने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है।

कृषकों द्वारा समितियों में कुल लगभग 2.17 करोड़ रुपये

अभियान के दौरान सदस्य बने कृषकों द्वारा समितियों में कुल लगभग 2.17 करोड़ रुपये की अंश पूंजी जमा की गई। इससे न केवल समितियों के व्यवसाय में वृद्धि होगी, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। मजबूत आर्थिक आधार के चलते समितियां भविष्य में अपने सदस्यों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगी।

Video: लखनऊ में सहकार युवा सम्मेलन में महराजगंज के डीएम का सम्मान, जानिये उनका रचा नया कीर्तिमान

सरकारी योजनाओं का लाभ

सहकारिता का सदस्य बनने से कृषकों को उर्वरक, केसीसी ऋण सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त सदस्यों को समिति चुनावों में मताधिकार तथा चुनाव लड़ने का अधिकार भी मिलेगा। जमा अंश पूंजी के आधार पर भविष्य में समितियों द्वारा सदस्यों को लाभांश देने की भी व्यवस्था की जा सकेगी।

Mall Proposal Viral Video: गाजियाबाद के मॉल में सरेआम प्रपोजल के बाद भर दिया सिंदूर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इस पूरे अभियान के सफल संचालन और प्रभावी क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाने के लिए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता सुनील कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में जनपद ने सहकारिता क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई है, जो आने वाले समय में अन्य जनपदों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 21 December 2025, 5:29 PM IST