

अपराधियों के लिए गोरखपुर अब सुरक्षित पनाहगाह नहीं रह गई है। राजघाट पुलिस ने शुक्रवार को हर्बट बंधा तकिया मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक युवक को उस समय दबोच लिया, जब वह अवैध पिस्टल लेकर किसी वारदात की फिराक में था। पुलिस की तेजी और चौकसी ने एक और बड़ी घटना होने से पहले ही उसे नाकाम कर दिया।
गोरखपुर में बढ़ रहे अपराधियों के हौंसले
Gorakhpur: अपराधियों के लिए गोरखपुर अब सुरक्षित पनाहगाह नहीं रह गई है। राजघाट पुलिस ने शुक्रवार को हर्बट बंधा तकिया मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक युवक को उस समय दबोच लिया, जब वह अवैध पिस्टल लेकर किसी वारदात की फिराक में था। पुलिस की तेजी और चौकसी ने एक और बड़ी घटना होने से पहले ही उसे नाकाम कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गिरफ्तार युवक की पहचान शिवम कुशवाहा पुत्र स्व. कृपानारायण उर्फ दीपू कुशवाहा निवासी बसंतपुर तकिया, थाना राजघाट, गोरखपुर के रूप में हुई है। शिवम की किस्मत उस वक्त फिसल गई, जब वह आराम से मोड़ पार करने की सोच रहा था, लेकिन सामने पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर ली। तलाशी में उसकी कमर से एक अदद अवैध पिस्टल बरामद होते ही उसका चेहरा उतर गया।
राजघाट थाना प्रभारी सदानन्द सिंहा के नेतृत्व में उ0नि0 विकास कुमार, कांस्टेबल गुलफाम और कांस्टेबल सुनील यादव ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। पूछताछ में शिवम कुछ भी छिपा नहीं सका। उसने माना कि वह पिस्टल लेकर घूम रहा था। पुलिस ने तत्काल आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत केस दर्ज कर उसे हवालात की सैर करा दी है।
शिवम पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। साल 2024 में उस पर मारपीट, धमकी और बलवा जैसे संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हुए थे। राजघाट पुलिस को लंबे समय से इस पर नजर थी। शुक्रवार की सुबह पुलिस को इनपुट मिला था कि शिवम अवैध असलहा लेकर घूम रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोर्चा संभाला और हर्बट बंधा तकिया मोड़ पर चेकिंग बढ़ा दी। कुछ ही देर में शिवम पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि अगर शिवम को समय रहते नहीं पकड़ा जाता, तो वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था। राजघाट पुलिस की इस कार्रवाई ने इलाके में दहशत फैलाने की उसकी मंशा को ध्वस्त कर दिया। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि अब गोरखपुर में अपराधियों की खैर नहीं है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शहर में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। असलहा रखने और अपराध करने वालों को जेल की हवा खिलाई जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल एक अपराधी को जेल पहुंचाया बल्कि अवैध हथियार तस्करी की कड़ी को भी तोड़ने में सफलता दिलाई।