महाव नाले की मरम्मत करने गए मजदूर का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम, जिम्मेदारो के खिलाफ़ ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश

जनपद का चर्चित महाव नाला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार भी नाले की मरम्मत में एक मजदूर की मौत हो गई है। शनिवार की सुबह अमहवा गांव के पास उस समय सनसनी फैल गई जब महाव नाले की पुलिया के पास पानी में एक युवक का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बरगदवा योगेंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Bargadwa (Maharajganj): जनपद का चर्चित महाव नाला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार भी नाले की मरम्मत में एक मजदूर की मौत हो गई है। शनिवार की सुबह अमहवा गांव के पास उस समय सनसनी फैल गई जब महाव नाले की पुलिया के पास पानी में एक युवक का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बरगदवा योगेंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान 26 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र गनेश, निवासी गनेशपुर के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मेठ अशोक यादव के देखरेख में सुरेंद्र शुक्रवार की सुबह नरायनपुर गांव के सामने महाव नाले के तटबंध मरम्मत कार्य में मजदूरी करने गया था। लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर उसकी तलाश शुरू हुई। काफी खोजबीन के बावजूद सुरेंद्र का कोई पता नहीं चला और अगले दिन सुबह उसका शव नाले में उतराता मिला।

शव की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक की पत्नी पिंकी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि सुरेंद्र अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र मेहनती और जिम्मेदार युवक था। उसकी असमय मौत से गांव में शोक की लहर है।

घर खरीदना हुआ महंगा! देश के सबसे बड़े बैंक ने बढ़ाई होम लोन की ब्याज दरें, नए ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा असर

थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इस पूरे मामले मामले महाव नाले के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र पटेल से जानकारी लेनी चाही तो उनका बंद मिला।

महाव नाले की मरम्मत करने गए मजदूर का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम, जिम्मेदारो के खिलाफ़ ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश

इस घटना को के बारे में डाइनामाइट न्यूज़ ने  जब सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजीव कपिल से जानकारी लेनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा है।

Video: मैनपुरी में जन्माष्टमी की शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, विधायक तेज प्रताप यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 16 August 2025, 3:18 PM IST