

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक मजदूर ने घर के अंदर आत्महत्या की, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
मजदूर ने घर के अंदर की आत्महत्या (सोर्स- इंटरनेट)
लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक दिल दलहाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले कानपुर निवासी मजदूर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे आवासीय कॉलोनी में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेवर कॉलोनी में रहता था मृतक
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता को मिली जानकारी के अनुसार, भंसड़िया स्थित एक फैक्ट्री में कानपुर नगर के हाथी गांव निवासी दीपक (उम्र 30 साल) करीब दस सालों से मजदूरी करता था। वह मिल की लेवर कॉलोनी में ही कमरे में रहता था। बताते हैं कि दीपक ने लेवर कॉलोनी स्थित अपने कमरे के अंदर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के मामा राम नारायण ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें रविवार को हुई। उधर मजदूर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
आत्महत्या का अन्य मामला
हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र भी एक आत्महत्या का केस देखने को मिला, जहां गांव सिखेड़ा में रविवार की दोपहर को युवक ने अपने खेत की ट्यूवेल के कमरे पर जाकर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। परिजन ने पुलिस से पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के घर में मातम छा गया है।
गांव सिखेड़ा निवासी संजय का 20 वर्षीय पुत्र आवेश का 15 दिन पूर्व घर की छत से गिर जाने के कारण घायल हो गया था। इस दौरान उसके सिर में चोट आ गई। जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। आवेश काफी दिनों से मानसिक तनाव में रह रहा था। मृतक आवेश के पिता संजय ने बताया कि रविवार की सुबह उनका पुत्र आवेश बिना किसी को बताकर घर से निकल गया। दोपहर तक घर नहीं आने पर उसको आस पड़ोस में काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। इसके बाद खेत पर बनी ट्यूवेल के कमरे में जाकर देखा तो आवेश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जिसको आनन-फानन में नीचे उतारकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।