महराजगंज में नकाबपोश बदमाशों का तांडव, हमला कर व्यापारी से लाखों की लूट, पढ़ें पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में बदमाशों ने लाखों की लूट को अंजाम दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: Shikhar Tripathi
Updated : 30 May 2025, 2:39 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। डंडे से हमले करने के बाद बदमाशों द्वारा मोबाइल व्यापारी से लाखों रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। घटना के बाद व्यापारियों में भारी दहशत है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए मोबाइल व्यापारी से ₹2.20 लाख की नकदी लूट ली।

बदमाशों ने व्यापारी की बाइक को जबरन रोका, जिसके बाद बदमाश व्यापारी पर डंडे से हमला कर नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यापारी जितेंद्र, जो बागापार गांव के रहने वाले हैं, गुरुवार रात गोरखपुर से मोबाइल का सामान खरीदकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। देर रात जब वे सोनरा गांव के पास चौक मार्ग से गुजर रहे थे, तभी दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।

व्यापारी के अनुसार, एक बदमाश ने उनके ऊपर डंडे से हमला किया, जिससे वह असंतुलित होकर नीचे गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने उनके पास रखा बैग छीन लिया, जिसमें लगभग ₹2.20 लाख नकद था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है और तकनीकी टीम भी लगाई गई है।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि मामला शुरुआती जांच में कुछ हद तक संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। व्यापारी से भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।

इस घटना ने एक बार फिर से सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हाईवे और ग्रामीण मार्गों पर रात के समय यात्रियों और व्यापारियों की सुरक्षा पर्याप्त है? पुलिस प्रशासन पर अब इस मामले को सुलझाने और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ गया है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 30 May 2025, 2:39 PM IST