रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां थाना नगर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जोकि फर्जी बैनामा करके ठगी करने का काम किया करता था। बता दें कि अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही फर्जी बैनामे कराने को लेकर 5 मुकदमे दर्ज है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर पर 12 जून को प्रार्थिनी मीरा कनौजिया पत्नी दिनेश कुमार ग्राम और पोस्ट रोखा थाना डीह रायबरेली ने लिखित तहरीर देकर बताया कि उनके पति ने 16 अप्रैल 2025 को रत्नेश सोनकर पुत्र रमेश सोनकर निवासी ग्राम जफर नगर बहराना थाना कोतवाली नगर के माध्यम से गिरजाशंकर पुत्र स्व० राजनाथ शर्मा निवासी 742 आजार नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली से एक बिस्वा जमीन का बैनामा करवाया था। बाद में पता चला कि यह बैनामा फर्जी है।
बता दें कि वास्तविक गिरजाशंकर (आधार सं. 902255182903, निवासी 414, फिरोज गांधी कॉलोनी, रायबरेली) एक किसान हैं, जबकि रत्नेश सोनकर ने फर्जी व्यक्ति को गिरजाशंकर बनाकर (फर्जी आधार सं. 948331952483) कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बैनामा करवाया।
आरोपी प्रॉपर्टी डीलर बताकर वारदात को देता है अंजाम
रत्नेश सोनकर, जो स्वयं को प्रॉपर्टी डीलर बताता है, फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को ठगने का कार्य करता है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर रत्नेश व गिरजाशंकर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
आरोपी बस अड्डे के पास से हुआ गिरफ्तार
16 जून 2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने अभियुक्त रत्नेश सोनकर को थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया। जिसके विरूद्ध थाना क्षेत्र में विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है।
मामले पर पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त रत्नेश उपरोक्त ने करीब 9 लोगों का, फर्जी आधार कार्ड और कूटरचित दस्तावेज बनाकर लोगो से जमीन का बैनामा करवा चुका है। जिसकी जांच थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। अभियुक्त के खिलाफ 5 मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं।

