आगरा में चोरों का आतंक, रेकी के बाद दिया वारदात को अंजाम, अब पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

बंद घरों में चोरी करने वाले गैंग का खुलासा पुलिस ने किया है। इस गैंग ने आगरा में आतंक मचाया हुआ था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 June 2025, 7:47 PM IST
google-preferred

आगरा: थाना किरावली क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में एक शातिर पेशेवर चोर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, 29 हजार रुपये कैश और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, किरावली क्षेत्र के रहने वाले विनोद अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान उनका घर बंद था। मौके का फायदा उठाकर एक चोर ने घर की रैकी की और सेंधमारी कर दी। परिवार जब कार्यक्रम से लौटकर आया तो उन्होंने देखा कि दरवाजे और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। घर से काफी मात्रा में सोने-चांदी के गहने और 1 लाख रुपये कैश गायब थे।

पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया

पीड़ित की शिकायत पर थाना किरावली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने, करीब 29 हजार रुपये कैश और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी पेशेवर चोर निकला

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी आगरा के शाहगंज इलाके का रहने वाला है और इससे पहले भी वह कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसने माना कि एफआईआर दर्ज न होने के कारण वह हर बार बच निकलता था। आरोपी विशेष रूप से बंद पड़े मकानों की रैकी करता था। फिर शातिर अंदाज में चोरी को अंजाम देता था।

पुलिस कर रही नेटवर्क की जांच

पुलिस अब आरोपी के संपर्क में आए अन्य साथियों चोरी के माल की खपत और अन्य अनसुलझे मामलों से संबंधों की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। इस पूरे मामले की जानकारी डीसीपी पश्चिमी अतुल शर्मा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से साझा की है। गिरफ्तार आरोपी एक शातिर और पेशेवर चोर है जो किरावली से लेकर फतेहपुर सीकरी रोड तक कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस की सक्रियता से इस बार वह पकड़ा गया है और हम उसके नेटवर्क पर भी काम कर रहे हैं।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 27 June 2025, 7:47 PM IST