Lucknow: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2111 टेकऑफ के दौरान तकनीकी खराबी के कारण रनवे पर ही रुक गई। विमान में मौजूद 151 यात्रियों, जिनमें समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव भी शामिल थीं, की जान पायलट की सूझबूझ से बच पाई।
टेकऑफ से पहले आई असामान्य आवाज
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट सुबह 11 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी। जैसे ही फ्लाइट रनवे पर तेजी से दौड़ रही थी, उसमें असामान्य आवाजें सुनाई दीं और थ्रस्ट कम महसूस किया गया। इस पर पायलट ने तत्क्षण निर्णय लेते हुए ‘अबेंडिंग टेकऑफ’ (Aborting Takeoff) की सूचना एटीसी को दी और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर फ्लाइट को रोक दिया।
पायलट की सूझबूझ ने टाला बड़ा हादसा
फ्लाइट को रोकने में कुछ ही सेकंड बचे थे कि विमान रनवे के अंतिम छोर तक पहुंच जाता। ऐसे में पायलट की तेज प्रतिक्रिया और तकनीकी समझ ने सैकड़ों जिंदगियों को बचा लिया। टेकऑफ पूरी तरह रद्द कर दिया गया और विमान को टैक्सीवे पर ले जाकर खड़ा किया गया।
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
घटना के समय फ्लाइट में बैठे यात्रियों के बीच भय और भ्रम का माहौल बन गया। अचानक ब्रेक लगने और झटके से यात्री घबरा गए। कई लोगों ने कहा कि “ईश्वर ने हमारी जान बचा ली”। फ्लाइट में मौजूद सांसद डिंपल यादव भी यात्रियों को शांत करवाने में सहयोग करती दिखीं। उन्होंने एयरलाइंस से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा।
यात्रियों को सुरक्षित उतारकर भेजी गई दूसरी फ्लाइट
फ्लाइट में मौजूद सभी 151 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें एयरपोर्ट लॉबी में विश्राम की व्यवस्था दी गई। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि यात्रियों को बाद में वैकल्पिक फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। इंडिगो ने यात्रियों को असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और घटना की जांच शुरू कर दी है।
तकनीकी जांच शुरू
इंडिगो की तकनीकी टीम ने विमान को हैंगर में ले जाकर विस्तृत तकनीकी परीक्षण (Inspection) शुरू कर दिया है। DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने भी मामले को संज्ञान में लिया है और जांच रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों का कहना है कि थ्रस्ट फेल्योर या इंजन सेंसर फॉल्ट इस समस्या का कारण हो सकता है।

