गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंची अखिल भारतीय मौर्य महासभा की टीम, दोषियों को सजा दिलाने की मांग

अखिल भारतीय मौर्य महासभा फतेहपुर इकाई की टीम ने बिन्दकी तहसील के जाफराबाद गांव पहुंचकर हाल ही में गैंगरेप की शिकार पीड़िता के परिजनों से मिलने का प्रयास किया। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 26 July 2025, 5:50 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: अखिल भारतीय मौर्य महासभा फतेहपुर इकाई की टीम ने बिन्दकी तहसील के जाफराबाद गांव पहुंचकर हाल ही में गैंगरेप की शिकार पीड़िता के परिजनों से मिलने का प्रयास किया। हालांकि टीम जब गांव पहुंची, उस वक्त पीड़िता का परिवार घर पर मौजूद नहीं था। इसके बाद मौर्य महासभा की टीम ने ग्रामीणों से बातचीत कर घटना की जानकारी हासिल की।

न्याय की मांग

ग्राम प्रधान मिठाईलाल कुशवाहा ने बताया कि पीड़िता मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसके साथ जो भी घिनौनी हरकत की गई है, वह बेहद शर्मनाक है। दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अखिल भारतीय मौर्य महासभा फतेहपुर के जिलाध्यक्ष अजय सिंह मौर्य और प्रदेश महासचिव फूल सिंह मौर्य ने ग्रामीणों से संवाद कर घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई। कुछ ग्रामीणों ने घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए न्याय की मांग की, जबकि कुछ ने बात करने से इनकार कर दिया।

गोरखपुर में अपहरण का सनसनीखेज मामला, 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले 3 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में धराए

जल्द से जल्द सजा की मांग

मीडिया प्रभारी नरसिंह मौर्य ने कहा, "जाफराबाद गांव में जो घटना घटी है, वह इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। पीड़िता एक अर्धविक्षिप्त महिला है, और उसके साथ ऐसी अमानवीय हरकत बेहद निंदनीय है। अखिल भारतीय मौर्य महासभा इस घटना की घोर भर्त्सना करती है और प्रशासन से मांग करती है कि आरोपियों के खिलाफ फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए। अगर प्रशासन निष्क्रिय रहता है, तो महासभा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। हमारी लड़ाई पीड़िता को न्याय दिलाने तक जारी रहेगी।"

पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर...

जिलाध्यक्ष अजय सिंह मौर्य ने कहा, “यह घटना समाज को झकझोरने वाली है। जिला प्रशासन को चाहिए कि वह फास्टट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाए। अगर प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाया, तो मौर्य महासभा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरने को बाध्य होगी। हमारी पूरी टीम पीड़िता और उसके परिवार के साथ हर हाल में खड़ी है।”

गोरखपुर में अपहरण का सनसनीखेज मामला, 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले 3 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में धराए

 

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 26 July 2025, 5:50 PM IST